ETV Bharat / state

हिमालय के लिए रवाना हुई बाबा तुंगनाथ की डोली, 17 मई को खुलेंगे धाम के कपाट - ग्रीष्मकाल कपाट

तृतीय केदार के नाम से विख्यात तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली हिमालय के लिए रवाना हो गई है. डोली 17 मई को धाम पहुंचेगी जिसके बाद ग्रीष्मकाल के लिए तुंगनाथ धाम के कपाल खोल दिए जाएंगे.

तुंगनाथ की डोली
तुंगनाथ की डोली
author img

By

Published : May 15, 2021, 8:24 AM IST

रुद्रप्रयाग: पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विख्यात तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ से हिमालय के लिए रवाना हो गयी है. डोली दो दिनों के प्रवास के लिए गांव के मध्य भूतनाथ मंदिर पहुंची. 16 मई को डोली भूतनाथ मंदिर से रवाना होकर विभिन्न यात्रा पड़ावों पर नृत्य करते हुए अंतिम रात्रि प्रवास के लिए चोपता पहुंचेगी.

तुंगनाथ की डोली

17 मई को ग्रीष्मकाल के लिए खुलेंगे तुंगनाथ धाम के कपाट

17 मई को चोपता से रवाना होकर सुरम्य मखमली बुग्यालों में नृत्य करने के बाद धाम पहुंचेगी. वहीं भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के धाम पहुंचने पर दोपहर 12 बजे शुभ लग्न पर तुंगनाथ धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये जाएंगे. वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण भक्तों ने अपने घरों से ही हाथ जोड़कर भगवान तुंगनाथ की डोली को विदा किया.

पढ़ें: मां यमुना की डोली यमुनोत्री धाम के लिए रवाना

शासन द्वारा लाॅकडाउन घोषित होने के कारण तहसील व पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में सीमित भक्तों ने डोली की अगुवाई की इस बार पुणखी मेला स्थगित किया गया था. पुणखी मेला के स्थगित होने से भक्तों में नाराजगी देखने को मिली.

रुद्रप्रयाग: पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विख्यात तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ से हिमालय के लिए रवाना हो गयी है. डोली दो दिनों के प्रवास के लिए गांव के मध्य भूतनाथ मंदिर पहुंची. 16 मई को डोली भूतनाथ मंदिर से रवाना होकर विभिन्न यात्रा पड़ावों पर नृत्य करते हुए अंतिम रात्रि प्रवास के लिए चोपता पहुंचेगी.

तुंगनाथ की डोली

17 मई को ग्रीष्मकाल के लिए खुलेंगे तुंगनाथ धाम के कपाट

17 मई को चोपता से रवाना होकर सुरम्य मखमली बुग्यालों में नृत्य करने के बाद धाम पहुंचेगी. वहीं भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के धाम पहुंचने पर दोपहर 12 बजे शुभ लग्न पर तुंगनाथ धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये जाएंगे. वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण भक्तों ने अपने घरों से ही हाथ जोड़कर भगवान तुंगनाथ की डोली को विदा किया.

पढ़ें: मां यमुना की डोली यमुनोत्री धाम के लिए रवाना

शासन द्वारा लाॅकडाउन घोषित होने के कारण तहसील व पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में सीमित भक्तों ने डोली की अगुवाई की इस बार पुणखी मेला स्थगित किया गया था. पुणखी मेला के स्थगित होने से भक्तों में नाराजगी देखने को मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.