रुद्रप्रयाग: जनपद के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल देवरियाताल को पर्यटकों का इंतजार है. देवरियाताल का दृश्य इन दिनों मनमोहक बना हुआ है. देवरियाताल रुद्रप्रयाग पहुंचने वाले पर्यटकों की पहली पसंद है. देवरियाताल में वैसे तो वर्षभर पर्यटक आवाजाही करते हैं, लेकिन लाॅकडाउन के बाद से पर्यटक अभी तक देवरियाताल नहीं पहुंचे हैं.
इन दिनों देवरियाताल भव्य दिखाई दे रहा है. देवरियाताल पर्यटक गांव सारी से तीन किमी दूर है.यहां पहुंचने अब पर्यटकों को कोई परेशानी भी नहीं होगी. उत्तराखंड सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कोविड 19 की रिपोर्ट के बगैर भी पर्यटक आ सकते हैं. हालांकि पर्यटकों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा.
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि कोविड की गाइडलाइन के अनुसार पर्यटन स्थलों को खोल दिया गया है. देवरियाताल का निरीक्षण किया गया है. स्वयं सहायता समूह की मदद से रोजगार की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है. पर्यटन विभाग की ओर से सारी गांव को होम स्टे विलेज के रूप में चयनित करने के साथ ही कृषि विभाग के माध्यम से गांव को माॅडल विलेज के रूप में विकसित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-CORONA: उत्तराखंड में मिले 928 नए मरीज, अब तक 555 की मौत
बता दें कि अधिकांश पर्यटक गर्मियों के अलावा बर्फबारी के सीजन में देवरियाताल पहुंचते हैं. दिसंबर-जनवरी माह में यहां पर्यटकों की भरमार रहती है. देवरियाताल से हजारों लोगों की आजीविका भी जुड़ी हुई है. कई लोग होटल, लाॅज, ढाबे इत्यादि का संचालन करके अपनी आजीविका चलाते हैं. गर्मियों के दौरान भी यहां पर्यटकों की भरमार हो जाती है. अधिकतर पर्यटक यहां सर्दियों के मौसम में बर्फबारी का आनंद लेने के लिये पहुंचते हैं.