रुद्रप्रयाग: कोरोना काल में चारधाम यात्रा संचालन को लेकर पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने केदारनाथ में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने प्रशासन व देवस्थानम बोर्ड के अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए.
रविवार को पर्यटन सचिव ने कोविड-19 गाइडलाइन के तहत मंदिर परिसर से ही बाबा केदार के दर्शन किए. इसके उपरांत उन्होंने यात्रा संचालन को लेकर स्थानीय स्तर पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि एसओपी के हिसाब से शासन स्तर पर यात्रा संचालन को लेकर बातचीत चल रही है.
पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का हार्ट अटैक से निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस
पर्यटन सचिव ने तीर्थ पुरोहितों से भी यात्रा संचालन को लेकर चर्चा की. निरीक्षण के दौरान ऊखीमठ के उप जिलाधिकारी जितेद्र वर्मा भी मौजूद रहे. जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि पर्यटन सचिव यात्रा संचालन की संभावनाओं का जायजा लेने आए थे.