रुद्रप्रयाग: डीएम मंगेश घिल्डियाल व एसपी नवनीत सिंह ने लाॅकडाउन 3.0 के दूसरे दिन नगर का भ्रमण किया. इस दौरान नगर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर तीन दुकानदारों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई. उनकी दुकानें सील की गईं. जबकि सभी दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने की चेतावनी दी गई.
लाॅकडाउन 3.0 के दौरान केंद्र सरकार द्वारा सभी जिलों को ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में बांटा गया है. इस क्रम में रुद्रप्रयाग जिला ग्रीन जोन में है. हालांकि सरकारी निर्देशानुसार, दुकानों और सड़क पर चलते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करने के निर्देश दिए गये हैं. इसी क्रम में आज डीएम मंगेश घिल्डियाल व एसपी नवनीत सिंह ने नगर का भ्रमण किया.
पढ़े: 24 घंटे में रिकॉर्ड 195 मौतें व 3900 कोरोना संक्रमित : स्वास्थ्य मंत्रालय
चेकिंग के दौरान नगर क्षेत्र में तीन दुकान संचालकों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर धारा 188 और 51(ब) के तहत कार्रवाई की गई. उनकी दुकानों को सील किया गया और बाकी दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायद दी गई.