ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग के तीन खिलाड़ियों का उत्तराखंड क्रिकेट टीम में चयन - Rudraprayag Sports News

अग्रिम तिवारी, राकेश कंडारी तथा पल्लवी सेमवाल का चयन उत्तराखंड की क्रिकेट टीम में चयन हुआ है. रुद्रप्रयाग जिले के तीनों खिलाड़ियों के चयन से जनपद के लोगों में खुशी का माहौल है.

Rudraprayag
Rudraprayag
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 12:37 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिले के तीन खिलाड़ियों अग्रिम तिवारी, राकेश कंडारी तथा पल्लवी सेमवाल का चयन उत्तराखंड की क्रिकेट टीम में होने पर जनपद में खुशी की लहर है. तीनों खिलाड़ियों ने जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों से आकर और कठिन परिस्थितियों में संघर्ष कर यह मुकाम हासिल किया है. उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र के लोग गदगद हैं.

रुद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने पहली बार जनपद के तीन खिलाड़ियों का प्रदेश की टीम में चयन होने पर खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.प्रदेश की टीम में स्थान पाने वाले अग्रिम तिवारी एवं राकेश कंडारी का चयन पुरूषों की मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट चैम्पियनशिप के लिए हुआ है. जबकि पल्लवी सेमवाल का चयन महिलाओं की अंडर 19 टीम में हुआ है. अग्रिम तिवारी जनपद के ऊखीमठ ब्लॉक के फाटा ग्राम के निवासी है. साथ ही विगत तीन चार वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर रणजी, वीनू मांकड़ ट्रॉफी एवं मुश्ताक अली टी- 20 चैम्पियनशिप में उत्तराखंड की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहा है.

पढ़ें-'हैट्रिक गर्ल' से मिले तीरथ रावत, कहा- वंदना ने देवभूमि को दिलाई नई पहचान

इस वर्ष भी उनका चयन मुश्ताक अली टी-20 सीनियर ट्रॉफी के लिए हुआ है. वे रुद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरूण तिवारी के पुत्र हैं तथा देहरादून में रहकर अपनी तेज गेंदबाजी को धार दे रहे हैं. वहीं राकेश कंडारी जखोली ब्लॉक के पोंठी गांव के रहने वाले हैं. पिता दिल सिंह कंडारी पूर्व सैनिक हैं, जबकि माता साधारण गृहणी हैं. एक छोटे से गांव से प्रदेश स्तर पर आने के लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया है.

पिछले वर्ष वे प्रदेश स्तरीय ट्रायल में अंतिम चरण तक पहुंचे थे, लेकिन टीम में स्थान नहीं बना पाये. वो इस वर्ष वे सफल हुए हैं. वर्तमान में वे दिल्ली में रहकर अपने कोच प्रवीण भट्टनागर की देखरेख में अपनी तेज गेंदबाजी को धार दे रहे हैं. पल्लवी सेमवाल प्रदेश की महिला अंडर- 19 टीम में चयनित हुई है तथा आजकल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा लगाये गये कैंप में अभ्यास कर रही हैं.

पढ़ें-हैट्रिक गर्ल वंदना कटारिया के परिवार को बोले थे जाति-सूचक शब्द, तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार

पल्लवी जखोली ब्लॉक के किमाणा दाणकोट गांव की रहने वाली है तथा वर्तमान में दून ब्लूनी स्पोर्ट्स एकेडमी में कोच शिवेन्द्र सिंह रावत की देखरेख में अपने खेल को निखार रही हैं. पल्लवी का पूरा परिवार क्रिकेट में ही रमा है. ताऊ लक्ष्मी सेमवाल तथा पिता राजकुमार सेमवाल भी पूर्व में क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके हैं. उनका भाई अंश सेमवाल भी प्रदेश की टीम में आने के लिए संघर्ष कर रहा है. उसका चचेरा भाई समर्थ सेमवाल प्रदेश की अंडर- 14 टीम का नियमित सदस्य है और कई मैचों में बड़ा स्कोर बना चुका है.

जबकि, दूसरा चचेरा भाई सक्षम सेमवाल भी प्रदेश की टीम में जगह बनाने के लिए प्रयासरत है. एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी एवं सचिव अरूण तिवारी ने कहा कि जनपद के तीन खिलाड़ियों का प्रदेश की टीम में चयन होना जनपद के लिए गौरव की बात है. एसोसिएशन का प्रयास रहेगा कि जनपद से अधिक से अधिक खिलाड़ियों का चयन प्रदेश की टीम में हो, फिर भी कम समय में एसोसिएशन को बड़ी सफलता मिली है. भविष्य में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन जनपद के अन्य खिलाड़ियों को प्रेरणा देगा.

रुद्रप्रयाग: जिले के तीन खिलाड़ियों अग्रिम तिवारी, राकेश कंडारी तथा पल्लवी सेमवाल का चयन उत्तराखंड की क्रिकेट टीम में होने पर जनपद में खुशी की लहर है. तीनों खिलाड़ियों ने जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों से आकर और कठिन परिस्थितियों में संघर्ष कर यह मुकाम हासिल किया है. उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र के लोग गदगद हैं.

रुद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने पहली बार जनपद के तीन खिलाड़ियों का प्रदेश की टीम में चयन होने पर खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.प्रदेश की टीम में स्थान पाने वाले अग्रिम तिवारी एवं राकेश कंडारी का चयन पुरूषों की मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट चैम्पियनशिप के लिए हुआ है. जबकि पल्लवी सेमवाल का चयन महिलाओं की अंडर 19 टीम में हुआ है. अग्रिम तिवारी जनपद के ऊखीमठ ब्लॉक के फाटा ग्राम के निवासी है. साथ ही विगत तीन चार वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर रणजी, वीनू मांकड़ ट्रॉफी एवं मुश्ताक अली टी- 20 चैम्पियनशिप में उत्तराखंड की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहा है.

पढ़ें-'हैट्रिक गर्ल' से मिले तीरथ रावत, कहा- वंदना ने देवभूमि को दिलाई नई पहचान

इस वर्ष भी उनका चयन मुश्ताक अली टी-20 सीनियर ट्रॉफी के लिए हुआ है. वे रुद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरूण तिवारी के पुत्र हैं तथा देहरादून में रहकर अपनी तेज गेंदबाजी को धार दे रहे हैं. वहीं राकेश कंडारी जखोली ब्लॉक के पोंठी गांव के रहने वाले हैं. पिता दिल सिंह कंडारी पूर्व सैनिक हैं, जबकि माता साधारण गृहणी हैं. एक छोटे से गांव से प्रदेश स्तर पर आने के लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया है.

पिछले वर्ष वे प्रदेश स्तरीय ट्रायल में अंतिम चरण तक पहुंचे थे, लेकिन टीम में स्थान नहीं बना पाये. वो इस वर्ष वे सफल हुए हैं. वर्तमान में वे दिल्ली में रहकर अपने कोच प्रवीण भट्टनागर की देखरेख में अपनी तेज गेंदबाजी को धार दे रहे हैं. पल्लवी सेमवाल प्रदेश की महिला अंडर- 19 टीम में चयनित हुई है तथा आजकल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा लगाये गये कैंप में अभ्यास कर रही हैं.

पढ़ें-हैट्रिक गर्ल वंदना कटारिया के परिवार को बोले थे जाति-सूचक शब्द, तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार

पल्लवी जखोली ब्लॉक के किमाणा दाणकोट गांव की रहने वाली है तथा वर्तमान में दून ब्लूनी स्पोर्ट्स एकेडमी में कोच शिवेन्द्र सिंह रावत की देखरेख में अपने खेल को निखार रही हैं. पल्लवी का पूरा परिवार क्रिकेट में ही रमा है. ताऊ लक्ष्मी सेमवाल तथा पिता राजकुमार सेमवाल भी पूर्व में क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके हैं. उनका भाई अंश सेमवाल भी प्रदेश की टीम में आने के लिए संघर्ष कर रहा है. उसका चचेरा भाई समर्थ सेमवाल प्रदेश की अंडर- 14 टीम का नियमित सदस्य है और कई मैचों में बड़ा स्कोर बना चुका है.

जबकि, दूसरा चचेरा भाई सक्षम सेमवाल भी प्रदेश की टीम में जगह बनाने के लिए प्रयासरत है. एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी एवं सचिव अरूण तिवारी ने कहा कि जनपद के तीन खिलाड़ियों का प्रदेश की टीम में चयन होना जनपद के लिए गौरव की बात है. एसोसिएशन का प्रयास रहेगा कि जनपद से अधिक से अधिक खिलाड़ियों का चयन प्रदेश की टीम में हो, फिर भी कम समय में एसोसिएशन को बड़ी सफलता मिली है. भविष्य में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन जनपद के अन्य खिलाड़ियों को प्रेरणा देगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.