रुद्रप्रयाग: कोरोना कर्फ्यू की वजह से शराब की दुकानों बंद है. ऐसे में शराब तस्कर काफी सक्रिय हो रखे है. शराब की मांग को देखते हुए ग्रामीण इलाकों में कुछ लोगों ने कच्ची शराब भी बनाना शुरू कर दिया है. शनिवार को आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर चन्द्रापुरी क्षेत्र के सेरा कंडारा में दो लोगों कच्ची शराब बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- हरिद्वार में स्मैक के साथ यूपी के गोंडा की मां-बेटी गिरफ्तार
संयुक्त टीम ने मंगसीरी देवी पत्नी भोपाल लाल निवासी सेरा कण्डारा के घर से प्लास्टिक जार में करीब पांच लीटर शराब और तीन कनस्तरों में लगभग 45 किग्रा तैयार लहन मिला. इसके अलावा योगम्बर लाल पुत्र हीरा लाल निवासी सेरा कण्डारा से लगभग पांच लीटर शराब खाम और चार कनस्तरों में लगभग 60 किग्रा तैयार लहन मिला. टीम ने दोनों लहन के नमूना लेकर उसे नष्ट कर दिया.
वहीं एक अन्य मामले में अगस्त्यमुनि पुलिस ने चेकिंग के दौरान मैक्स गाड़ी में से तीन पेटी अवैध शराब की बरामद की. पूछताछ में आरोपीय ने बताया कि वो अगस्त्यमुनि शराब के ठेके के सेल्समैन हैं और यह शराब कोविड कर्फ्यू के पहले बेचे जाने के लिए अपने पास रखी थी. आरोपी अनन्त भट्ट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.