रुद्रप्रयाग: कोतवाली पुलिस ने दो दिन पहले चोरी हुए ट्रैक्टर को बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
पुलिस ने बताया कि वादी युधिष्ठिर पुत्र मोलराज सिंह निवासी अहमदपुर, सहारनपुर ने बीती 22 नवंबर को रुद्रप्रयाग कोतवाली में एक तहरीर दी थी. उन्होंने बताया कि उनका ट्रैक्टर जो पेट्रोल पंप झिरमोली, रुद्रप्रयाग के पास खड़ा किया हुआ था, अचानक गायब हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी जब उन्हें ट्रैक्टर का कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी.
पढ़ें- नैनीताल में पिकअप वाहन खाई में गिरा, हादसे में जेई की मौत, तीन घायल
प्रभारी निरीक्षक कुंवर सिंह बिष्ट तत्काल आरक्षी विक्रम सिंह व आरक्षी देवेंद्र सिंह के साथ ट्रैक्टर की तलाश में श्रीनगर रोड की तरफ खोजबीन करने चले गए. पुलिस को नरकोटा से एक किलोमीटर आगे ट्रैक्टर व मोटर साइकिल की लाइट दिखाई दी. जिसका पीछा करते हुए पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. पुलिस ने जब ट्रैक्टर और मोटर साइकिल सवार तीनों व्यक्तियों से वाहनों के कागजात के बारे में पूछा तो वे नहीं दिखा पाए. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. ये ट्रैक्टर चुराया हुआ ही था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी.
पकड़े गए आरोपियों के नाम
- बृजपाल सिंह पुत्र पदम सिंह निवासी उग्रसेन नगर, थाना बीवी नगर, जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश.
- कपिल कुमार पुत्र गोपाल सिंह निवासी कुचेसर, थाना बीवी नगर बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश.
- आकाश पुत्र जवर सिंह निवासी कुचेसर थाना बीवी नगर, जिला बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश.