रुद्रप्रयाग: नये साल का जश्न मनाने के लिए भारी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता(मिनी स्विट्जरलैंड) दुगलबिट्टा पहुंच गए हैं. यहां के बाजारों के साथ ही पर्यटक स्थलों में काफी रौनक दिखाई दे रही है. जिसके चलते चोपता में पर्यटकों को रहने के लिये भी जगह नहीं मिल रही है. यहां के सभी होटल और लॉज बुक हो गए हैं. ऐसे में कई पर्यटकों को वापस भी लौटना पड़ रहा है. वहीं, अब पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सर्तक हो गया है.
पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पर्यटन की दृष्टि से आकर्षण का केंद्र बने चोपता औऱ तुंगनाथ में नये साल का जश्न मनाने के लिए हजारों की संख्या में सैलानियों की आवाजाही हो रही है. आंकड़ों के अनुसार अभी तक चोपता में लगभग 3,500 सैलानी आ चुके हैं. चोपता में रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है, जिस कारण वाहनों की आवाजाही रुक जाती है.
ये भी पढे़ं: लाहौल-स्पीति में माइनस 30 डिग्री तक लुढ़का पारा, जनजीवन अस्त-व्यस्त
जिसके चलते चोपता में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक सब इंस्पेक्टर, 9 कांस्टेबल, 2 ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल, दो महिला कांस्टेबल और डेढ़ सेक्शन पीएसी बल की नियुक्ति कर दी गई है. साथ ही एसडीआरएफ टीम को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दे दिए गए हैं.