ETV Bharat / state

नए साल का जश्न मनाने 'मिनी स्विट्जरलैंड' पहुंचे पर्यटक - चोपता की मुख्य न्यूज

नये साल का जश्न मनाने के लिए चोपता में लगभग 3,500 सैलानी आ चुके हैं. जिसके चलते यहां के सभी होटल और लॉज बुक हो गए हैं. कई पर्यटकों को वापस भी लौटना पड़ रहा है.

New Year Celebration News in Rudraprayag
चोपता
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 11:08 PM IST

रुद्रप्रयाग: नये साल का जश्न मनाने के लिए भारी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता(मिनी स्विट्जरलैंड) दुगलबिट्टा पहुंच गए हैं. यहां के बाजारों के साथ ही पर्यटक स्थलों में काफी रौनक दिखाई दे रही है. जिसके चलते चोपता में पर्यटकों को रहने के लिये भी जगह नहीं मिल रही है. यहां के सभी होटल और लॉज बुक हो गए हैं. ऐसे में कई पर्यटकों को वापस भी लौटना पड़ रहा है. वहीं, अब पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सर्तक हो गया है.

चोपता में नये साल का जश्न मनाने पहुंचे हजारों पर्यटक.

पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पर्यटन की दृष्टि से आकर्षण का केंद्र बने चोपता औऱ तुंगनाथ में नये साल का जश्न मनाने के लिए हजारों की संख्या में सैलानियों की आवाजाही हो रही है. आंकड़ों के अनुसार अभी तक चोपता में लगभग 3,500 सैलानी आ चुके हैं. चोपता में रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है, जिस कारण वाहनों की आवाजाही रुक जाती है.

ये भी पढे़ं: लाहौल-स्पीति में माइनस 30 डिग्री तक लुढ़का पारा, जनजीवन अस्त-व्यस्त

जिसके चलते चोपता में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक सब इंस्पेक्टर, 9 कांस्टेबल, 2 ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल, दो महिला कांस्टेबल और डेढ़ सेक्शन पीएसी बल की नियुक्ति कर दी गई है. साथ ही एसडीआरएफ टीम को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दे दिए गए हैं.

रुद्रप्रयाग: नये साल का जश्न मनाने के लिए भारी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता(मिनी स्विट्जरलैंड) दुगलबिट्टा पहुंच गए हैं. यहां के बाजारों के साथ ही पर्यटक स्थलों में काफी रौनक दिखाई दे रही है. जिसके चलते चोपता में पर्यटकों को रहने के लिये भी जगह नहीं मिल रही है. यहां के सभी होटल और लॉज बुक हो गए हैं. ऐसे में कई पर्यटकों को वापस भी लौटना पड़ रहा है. वहीं, अब पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सर्तक हो गया है.

चोपता में नये साल का जश्न मनाने पहुंचे हजारों पर्यटक.

पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पर्यटन की दृष्टि से आकर्षण का केंद्र बने चोपता औऱ तुंगनाथ में नये साल का जश्न मनाने के लिए हजारों की संख्या में सैलानियों की आवाजाही हो रही है. आंकड़ों के अनुसार अभी तक चोपता में लगभग 3,500 सैलानी आ चुके हैं. चोपता में रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है, जिस कारण वाहनों की आवाजाही रुक जाती है.

ये भी पढे़ं: लाहौल-स्पीति में माइनस 30 डिग्री तक लुढ़का पारा, जनजीवन अस्त-व्यस्त

जिसके चलते चोपता में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक सब इंस्पेक्टर, 9 कांस्टेबल, 2 ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल, दो महिला कांस्टेबल और डेढ़ सेक्शन पीएसी बल की नियुक्ति कर दी गई है. साथ ही एसडीआरएफ टीम को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दे दिए गए हैं.

Intro:नये वर्ष का जश्न मनाने के लिये चोपता दुगलविटटा तैयार
इस बार एडवांस में दो दिन पहले ही पहुंच चुके थे पर्यटक
पर्यटकों की बढ़ती आमद को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क
रुद्रप्रयाग। मिनी स्विटजरलैंड चोपता, दुगलबिट्टा एवं तुंगनाथ की हसीन वादियां नये वर्ष का जश्न मनाने के लिये तैयार हैं। नये साल के दो दिन पहले ही पर्यटक चोपता पहुंच गये थे। बर्फबारी के शौकीन पर्यटक तुंगनाथ पहुंचकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं।
इस साल नये वर्ष के जश्न को लेकर बाजारों के साथ ही पर्यटक स्थलों में काफी रौनक दिखाई दे रही है। जिले के सभी पर्यटक स्थल पर्यटकों से भर गये हैं। खासकर मिनी स्वीटजलैंड के नाम से विख्यात चोपता दुगलबिट्टा में पहले से ही एडवांस में पर्यटक पहंुच चुके हैं। स्थिति यह हो गई है कि चोपता में अब पर्यटकों को रहने के लिये जगह नहीं मिल रही है। ऐसे में कई पर्यटकों को वापस भी लौटना पड़ रहा है। चोपता के सभी होटल-लाॅज बुक हैं। वहीं देवरियाताल में भी पर्यटकों ने टेंट लगाना शुरू कर दिया है, जबकि इस बार प्रसिद्ध पर्यटक स्थल बधाणीताल में भी पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। यहां भी पर्यटक पहले से ही पहुंच रहे हैं। Body:नये साल का जश्न मनाने को लेकर देश के कई राज्यों से सैलानियों ने रूख पहाड की वादियों की ओेर किया है। पर्यटकोें की बढती संख्या को देखतेे हुए पुुलिस प्रशासन भी सर्तक हो गया है। पुलिस प्रशासन की ओर से चैकिंग अभियान केे साथ चोपता दुग्गलबिटटा, तुंगनाथ, ऊखीमठ, घिमतोली, चिरबटिया जैसे पर्यटक स्थलों पर चैकसी बरती जा रही हैं। बाहर से आने जाने वाले लोगों की चैकिंग की जा रही है। नये साल का जश्न खराब करने वाले हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर है।
बाइट - बंगाली पर्यटक
पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पर्यटन की दृष्टि से आकर्षण का केंद्र बने चोपता तुंगनाथ में नये वर्ष का जश्न मनाने के लिए हजारों की संख्या में सैलानियों की आवाजाही हो रही है। आंकड़ों के अनुसार अभी तक चोपता में लगभग 3,500 सैलानी आ चुके है और आने वाले दिनों में और अधिक सैलानियों के आने की संभावना है। चोपता में समय-समय पर बर्फबारी शुरू हो जाती है, जिस कारण वाहनों की आवाजाही रूक जाती है। पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पर्यटन स्थल चोपता में शांति व्यवस्था के लिए चोपता में एक सब इंस्पेक्टर, 9 कांस्टेबल, 2 ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल, दो महिला कांस्टेबल व डेढ़ सेक्शन पीएसी बल की नियुक्ति की गयी है। इसके अलावा कोई दुर्घटना होने की दशा में एसडीआरएफ को मय उपकरण तैयार रहने को निर्देशित किया गया है। बताया कि सीओ रुद्रप्रयाग गणेश लाल कोहली एवं गुप्तकाशी दीपक सिंह को व्यवस्थाओ पर नजर रखने के लिए निर्देशित किया गया है।
बाइट - नवनीत सिंह, पुलिस अधीक्षक Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.