ETV Bharat / state

सफेद और लाल रंगों से सजा चोपता, हजारों की संख्या में पहुंचे पर्यटक - चोपता

संत ऋतु का आगमन होने के बाद से चोपता की पहाड़ियों में जगह-जगह बुरांश के फूल खिले हुए हैं. जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक चोपता पहुंच रहे हैं.

चोपता
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 7:46 PM IST

Updated : Apr 4, 2019, 10:34 PM IST

रुद्रप्रयाग: मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से विख्यात पर्यटक स्थल चोपता इन दिनों पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है. जहां एक तरफ पूरे क्षेत्र में सफेद बर्फ की चादर बिछ गई है, वहीं बसंत ऋतु के बाद खिले बुरांश के फूलों ने चोपता की सुंदरता में चार चांद लगा दिया है.

इस बार चोपता और तुंगनाथ में 10 फीट से अधिक तक की बर्फबारी हुई थी. जिस कारण पर्यटक चोपता नहीं पहुंच पाये, लेकिन अब मौसम साफ होने के साथ ही गर्मी बढ़ने से पर्यटक चोपता की ओर उमड़ रहे हैं. हजारों की संख्या में पर्यटक चोपता पहुंचकर बर्फबारी का दीदार कर रहे हैं.

वहीं बसंत ऋतु का आगमन होने के बाद से चोपता की पहाड़ियों में जगह-जगह बुरांश के फूल खिले हुए हैं. बता दें कि बुरांश उत्तराखंड का राज्य वृक्ष है. जो पहाड़ों में बसंत ऋतु आने के बाद खिलता है. रुद्रप्रयाग जिले में पर्यटक स्थल चोपता काफी ठंड वाली जगह है. जहां बर्फबारी भी अधिक होती है. जिस कारण इन दिनों चोपता में भारी मात्रा में बुरांश खिले हुये हैं.

रुद्रप्रयाग: मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से विख्यात पर्यटक स्थल चोपता इन दिनों पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है. जहां एक तरफ पूरे क्षेत्र में सफेद बर्फ की चादर बिछ गई है, वहीं बसंत ऋतु के बाद खिले बुरांश के फूलों ने चोपता की सुंदरता में चार चांद लगा दिया है.

इस बार चोपता और तुंगनाथ में 10 फीट से अधिक तक की बर्फबारी हुई थी. जिस कारण पर्यटक चोपता नहीं पहुंच पाये, लेकिन अब मौसम साफ होने के साथ ही गर्मी बढ़ने से पर्यटक चोपता की ओर उमड़ रहे हैं. हजारों की संख्या में पर्यटक चोपता पहुंचकर बर्फबारी का दीदार कर रहे हैं.

वहीं बसंत ऋतु का आगमन होने के बाद से चोपता की पहाड़ियों में जगह-जगह बुरांश के फूल खिले हुए हैं. बता दें कि बुरांश उत्तराखंड का राज्य वृक्ष है. जो पहाड़ों में बसंत ऋतु आने के बाद खिलता है. रुद्रप्रयाग जिले में पर्यटक स्थल चोपता काफी ठंड वाली जगह है. जहां बर्फबारी भी अधिक होती है. जिस कारण इन दिनों चोपता में भारी मात्रा में बुरांश खिले हुये हैं.

विसुअल- चोपता में हुई बर्फबारी, बर्फबारी का आनंद लेते पर्यटक और चोपता में खिले बुरांश के फूलों के विसुअल हैं। 

मिनी स्विटजरलैंड चोपता में बर्फबारी के बाद बुरांश का दीदार
चोपता में बर्फ के बीच खिले हैं अनेक प्रकार के बुरांश के फूल
भारी संख्या में पर्यटक पहुंचकर बुरांश के फूलों का ले रहे आनंद 
उत्तराखण्ड डेस्क
स्लग - बर्फ के बीच बुरांश की चमक 
रिपोर्ट - रोहित डिमरी/04 अप्रैल 2019/रुद्रप्रयाग/एवीबी
एंकर - मिनी स्वीटजरलैण्ड के नाम से विख्यात पर्यटक स्थल चोपता में इन दिनों पर्यटकों की खूब भरमार है। एक ओर पर्यटक जहां बर्फ का दीदार कर रहे हैं, वहीं पर्यटकों को अनेक प्रकार के बुरांश के पुष्प भी देखने को मिल रहे हैं। बर्फबारी के बीच रंग-बिरंगे बुरांश के फूलों से चोपता की वादियां और भी हसीन हो गई हैं। 
दरअसल, पिछले वर्ष दिसम्बर से नये वर्ष जनवरी, फरवरी और मार्च महीने तक चोपता में बर्फबारी होती रही। इस बार चोपता और तृतीय केदार के रूप में विख्यात तुंगनाथ में भी 10 फीट से अधिक तक बर्फबारी हुई है। जिस कारण इस बार पर्यटक चोपता नहीं पहुंच पाये, लेकिन अब मौसम साफ होने के साथ ही गर्मी बढ़ने से पर्यटक चोपता की ओर उमड़ रहे हैं। हजारों की संख्या में पर्यटक चोपता पहुंच रहे हैं और बर्फबारी का दीदार कर रहे हैं। इस बीच बसंत ऋतु का आगमन होने के बाद चोपता की पहाड़ियों में जगह-जगह बुरांश के फूल खिले हैं। बर्फबारी के बाद बुरांश के फूलों ने चोपता की सुंदरता को ओर अधिक बढ़ा दिया है। फूलों के साथ ही बर्फ को निहारने के लिये पर्यटक उमड़ रहे हैं। 
बुरांश उत्तराखण्ड का राज्य वृक्ष है। बुरांश का पुष्प पहाड़ों में बसंत ऋतु के आगमन के बाद खिलता है। बुरांश का फूल अत्यधिक ठंड वाली जगह खिलता है। रुद्रप्रयाग में पर्यटक स्थल चोपता अत्यधिक ठंड वाली जगह है। जहां बर्फबारी भी होती रहती है, जिस कारण इन दिनों चोपता में भारी मात्रा में बुरांश खिले हुये हैं। 

Last Updated : Apr 4, 2019, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.