रुद्रप्रयागः मुख्य बाजार स्थित मंदिर को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. मंदिर के बाद अब यहां मौजूद पीपल के वर्षों पुराने पेड़ को भी हटाया जायेगा. मंगलवार को निर्माणदायी संस्था आरसीसी ने मंदिर को हटा दिया.
दरअसल, ऑल वेदर रोड के तहत बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे का चौड़ीकरण किया जा रहा है. हाईवे के अन्य मार्गों पर स्थित सार्वजनिक स्थलों को पूर्व में ही चिन्हित किया गया था. रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार में बदरीनाथ हाईवे के बीच में पौराणिक हनुमान मंदिर और एक विशालकाय पीपल के पेड़ को मंगलवार को हटा दिया गया है.
पढ़ेंः केंद्र ने रोका पतंजलि की कथित कोरोना रोधी दवा का प्रचार, मांगा ब्यौरा
हालांकि व्यापारियों के साथ वार्ता करके पूर्व में ही हनुमान जी की मूर्ति को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया था. इस मंदिर के स्थान पर दूसरी जगह हनुमान मंदिर बनाया जायेगा.
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि बाजार के बीच में हनुमान मंदिर को हटाये जाने से बाजार की भव्यता ही खत्म हो गई है. यहां पर वर्षों से स्थापित हनुमान मंदिर को हटा दिया गया है, साथ ही पीपड़ के पेड़ को भी हटाया जा रहा है.