रुद्रप्रयाग/चमोलीः उत्तराखंड के पहाड़ों इलाकों में बारिश का दौर जारी है. केदारनाथ धाम में भी बारिश हो रही है. जिसके चलते धाम में ठंडक बढ़ गई है. इतना ही नहीं लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं, प्रशासन ने धाम में अलाव की व्यवस्था की है. उधर, बदरीनाथ हाईवे पागलनाले के पास मलबा आने से बाधित हुआ. हालांकि, अब छोटे वाहनों के लिए हाईवे खोल दिया गया है.
केदारनाथ में ठंड ने बढ़ाई मुश्किलेंः बता दें कि अगले कुछ दिनों के लिए मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है. कई क्षेत्रों में शनिवार से बारिश जारी है तो कई क्षेत्रों में आज सुबह से बारिश हो रही है. बारिश से जहां निचले क्षेत्रों में लोगों को गर्मी से निजात मिली है. केदारनाथ धाम में मौसम ठंडा हो गया है और तीर्थयात्रियों को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में दो सड़क हादसों में बाल-बाल बची सात जिंदगियां, घना कोहरा बना कारण
केदारनाथ आने वाले श्रद्धालु से अपीलः केदारनाथ धाम पहुंच रहे यात्रियों से अपील की जा रही है कि वो मौसम देखकर ही यात्रा करें. साथ ही अपने साथ गर्म कपड़े, रेन कोट, आवश्यक दवाई आदि साथ लेकर चलें. बारिश के बाद धाम समेत पैदल मार्ग पर ठंड भी बढ़ गई है. ठंड और बारिश में भीगने पर बीमार होने का खतरा है. ऐसे में यात्रियों को सुरक्षा के साथ यात्रा करनी चाहिए.
-
𝐑𝐨𝐮𝐭𝐞 𝐔𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) September 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कमेड़ा के पास छोटे वाहनों के लिए यातायात हेतु खुल गया है। pic.twitter.com/fbkZ2X31RB
">𝐑𝐨𝐮𝐭𝐞 𝐔𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) September 10, 2023
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कमेड़ा के पास छोटे वाहनों के लिए यातायात हेतु खुल गया है। pic.twitter.com/fbkZ2X31RB𝐑𝐨𝐮𝐭𝐞 𝐔𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) September 10, 2023
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कमेड़ा के पास छोटे वाहनों के लिए यातायात हेतु खुल गया है। pic.twitter.com/fbkZ2X31RB
बदरीनाथ हाईवे पागलनाला के पास बंदः जिला प्रशासन की ओर से केदारपुरी समेत पैदल मार्ग पर तीर्थयात्रियों की सुविधा को लेकर अलाव की व्यवस्था भी की गई है. केदारनाथ धाम में इस बार ठंड ने पहले ही दस्तक दे दी है. उधर, बारिश के चलते चमोली के पागलनाला में भारी मलबा आ गया. जिसके चलते बदरीनाथ नेशनल हाईवे बाधित हो गया. अब हाईवे खोल दिया गया है.