रुद्रप्रयाग: जिला प्रशासन से मिले आदेश के बाद शनिवार को तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला के नेतृत्व में राजस्व टीम ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया. राजस्व टीम ने राजस्व ग्राम बनियाकुंड में तहसील प्रशासन ने स्थानीय व्यापारी प्रतिपाल सिंह के चार टेंट को तोड़ा है. तहसील प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद व्यापारियों ने मंगलवार तक अतिक्रमण हटाने का लिखित आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रशासन की टीम ने कार्रवाई को रोक दिया.
पढ़ें: CWC की बैठक में भी मोबाइल चलाते दिखे राहुल, 'गंभीरता पर उठे सवाल'
तहसील प्रशासन के इस कार्रवाई से स्थानीय व्यापारियों के साथ ही तुंगनाथ घाटी के व्यापारियों में भी खासा आक्रोश है. व्यापारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार तीर्थाटन और पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कर रही है. लेकिन, राजस्व ग्रामों से अतिक्रमण हटाकर स्थानीय बेरोजगारों की आजीविका से खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि घाटी के सुरम्य, मखमली, बुग्यालों में बाहरी पूंजीपतियों का लम्बे समय से अतिक्रमण है. बावजूद इसके प्रशासन उनके अतिक्रमण को हटाने से कतरा रहा है और गरीब लोगों पर कार्रवाई कर रहा है.
पढ़ें: बदरीनाथ धाम में न हो चंदन की कमी, इसलिए मुकेश अंबानी ने दान किए 2 करोड़ रुपये और जमीन
व्यापारियों का कहना है कि अगर प्रशासन को राजस्व ग्रामों से अतिक्रमण हटाना था तो कपाट खुलने से पहले ही हटाना चाहिए था. एक ओर सीजन चल रहा है, तो वहीं व्यापारियों को बेरोजगार किया जा रहा है. अब ऐसे में व्यापारियों को रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है. इससे पहले जिला प्रशासन द्वारा तुंगनाथ घाटी में ईडीसी का गठन कर स्थानीय व्यापारियों को स्वरोजगार से जोड़ने का आश्वासन दिया था और अब अपना काम कर रहे व्यापारियों को उजाड़ने में प्रशासन लग गया है. उन्होंने बताया कि व्यापारियों के पास यात्रा सीजन की वजह से 30 जून तक की बुकिंग भी है, जिसे वो पूरा कैसे करेंगे?