ETV Bharat / state

ये कैसी कार्रवाई: यात्रा सीजन में व्यापारियों के टेंट उजाड़ रहा प्रशासन, आजीविका से खिलवाड़ का आरोप

रुद्रप्रयाग के राजस्व ग्राम बनियाकुंड में तहसील प्रशासन ने स्थानीय व्यापारी प्रतिपाल सिंह के चार टेंट को तोड़ा है.

अतिक्रमण
author img

By

Published : May 26, 2019, 10:55 AM IST

Updated : May 26, 2019, 12:10 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिला प्रशासन से मिले आदेश के बाद शनिवार को तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला के नेतृत्व में राजस्व टीम ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया. राजस्व टीम ने राजस्व ग्राम बनियाकुंड में तहसील प्रशासन ने स्थानीय व्यापारी प्रतिपाल सिंह के चार टेंट को तोड़ा है. तहसील प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद व्यापारियों ने मंगलवार तक अतिक्रमण हटाने का लिखित आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रशासन की टीम ने कार्रवाई को रोक दिया.

पढ़ें: CWC की बैठक में भी मोबाइल चलाते दिखे राहुल, 'गंभीरता पर उठे सवाल'

तहसील प्रशासन के इस कार्रवाई से स्थानीय व्यापारियों के साथ ही तुंगनाथ घाटी के व्यापारियों में भी खासा आक्रोश है. व्यापारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार तीर्थाटन और पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कर रही है. लेकिन, राजस्व ग्रामों से अतिक्रमण हटाकर स्थानीय बेरोजगारों की आजीविका से खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि घाटी के सुरम्य, मखमली, बुग्यालों में बाहरी पूंजीपतियों का लम्बे समय से अतिक्रमण है. बावजूद इसके प्रशासन उनके अतिक्रमण को हटाने से कतरा रहा है और गरीब लोगों पर कार्रवाई कर रहा है.

पढ़ें: बदरीनाथ धाम में न हो चंदन की कमी, इसलिए मुकेश अंबानी ने दान किए 2 करोड़ रुपये और जमीन

व्यापारियों का कहना है कि अगर प्रशासन को राजस्व ग्रामों से अतिक्रमण हटाना था तो कपाट खुलने से पहले ही हटाना चाहिए था. एक ओर सीजन चल रहा है, तो वहीं व्यापारियों को बेरोजगार किया जा रहा है. अब ऐसे में व्यापारियों को रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है. इससे पहले जिला प्रशासन द्वारा तुंगनाथ घाटी में ईडीसी का गठन कर स्थानीय व्यापारियों को स्वरोजगार से जोड़ने का आश्वासन दिया था और अब अपना काम कर रहे व्यापारियों को उजाड़ने में प्रशासन लग गया है. उन्होंने बताया कि व्यापारियों के पास यात्रा सीजन की वजह से 30 जून तक की बुकिंग भी है, जिसे वो पूरा कैसे करेंगे?

रुद्रप्रयाग: जिला प्रशासन से मिले आदेश के बाद शनिवार को तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला के नेतृत्व में राजस्व टीम ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया. राजस्व टीम ने राजस्व ग्राम बनियाकुंड में तहसील प्रशासन ने स्थानीय व्यापारी प्रतिपाल सिंह के चार टेंट को तोड़ा है. तहसील प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद व्यापारियों ने मंगलवार तक अतिक्रमण हटाने का लिखित आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रशासन की टीम ने कार्रवाई को रोक दिया.

पढ़ें: CWC की बैठक में भी मोबाइल चलाते दिखे राहुल, 'गंभीरता पर उठे सवाल'

तहसील प्रशासन के इस कार्रवाई से स्थानीय व्यापारियों के साथ ही तुंगनाथ घाटी के व्यापारियों में भी खासा आक्रोश है. व्यापारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार तीर्थाटन और पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कर रही है. लेकिन, राजस्व ग्रामों से अतिक्रमण हटाकर स्थानीय बेरोजगारों की आजीविका से खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि घाटी के सुरम्य, मखमली, बुग्यालों में बाहरी पूंजीपतियों का लम्बे समय से अतिक्रमण है. बावजूद इसके प्रशासन उनके अतिक्रमण को हटाने से कतरा रहा है और गरीब लोगों पर कार्रवाई कर रहा है.

पढ़ें: बदरीनाथ धाम में न हो चंदन की कमी, इसलिए मुकेश अंबानी ने दान किए 2 करोड़ रुपये और जमीन

व्यापारियों का कहना है कि अगर प्रशासन को राजस्व ग्रामों से अतिक्रमण हटाना था तो कपाट खुलने से पहले ही हटाना चाहिए था. एक ओर सीजन चल रहा है, तो वहीं व्यापारियों को बेरोजगार किया जा रहा है. अब ऐसे में व्यापारियों को रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है. इससे पहले जिला प्रशासन द्वारा तुंगनाथ घाटी में ईडीसी का गठन कर स्थानीय व्यापारियों को स्वरोजगार से जोड़ने का आश्वासन दिया था और अब अपना काम कर रहे व्यापारियों को उजाड़ने में प्रशासन लग गया है. उन्होंने बताया कि व्यापारियों के पास यात्रा सीजन की वजह से 30 जून तक की बुकिंग भी है, जिसे वो पूरा कैसे करेंगे?

Intro:Body:

रुद्रप्रयाग। तहसील प्रशासन की ओर से अतिकमणकारियों के खिलाफ सख्त रूख अपनाते हुए राजस्व ग्राम बनियाकुण्ड में स्थानीय व्यापारी के चार टैंटों को ध्वस्त किया गया, जिसके बाद से घाटी के व्यापारियों में आक्रोश बना हुआ है। तहसील प्रशासन के डंडे के बाद व्यापारियों ने मंगलवार तक अतिक्रमण हटाने का लिखित आश्वासन दिया है, जिसके बाद प्रशासन की ओर से अन्य टैंटों को नहीं हटाया गया।

दरअसल, जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने का फरमान जारी किया गया, मगर व्यापारियों ने हठधर्मिता दिखाते हुए अतिक्रमण को नहीं हटाया। ऐसे में राजस्व ग्रामों से अतिक्रमण न हटने पर शनिवार को तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला के नेतृत्व में राजस्व टीम ने राजस्व ग्राम बनियाकुण्ड में स्थानीय व्यापारी प्रतिपाल सिंह बजवाल के टैन्टों को ध्वस्त कर दिया। तहसील प्रशासन की ओर से राजस्व ग्राम बनियाकुण्ड में स्थानीय व्यापारी के टैन्टों को तोडे जाने से तंुगनाथ घाटी के व्यापारियों में आक्रोश बना हुआ है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि घाटी के सुरम्य मखमली बुग्यालों में बाहरी पंूजीपतियों का लम्बे समय से अतिक्रमण है, मगर प्रशासन बाहरी पंूजीपतियों के अतिक्रमण को हटाने से कतरा रहा है। पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा तंुगनाथ घाटी में ईडीसी का गठन कर राजस्व ग्रामो में स्थानीय व्यापारियों को स्वरोजगार से जोड़ने का आश्वासन दिया गया था, मगर जिला प्रशासन का आश्वासन आज तक खरा नहीं उतरा। एक तरफ प्रदेश सरकार तीर्थाटन एवं पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर प्रशासन राजस्व ग्रामों से अतिक्रमण हटाकर स्थानीय बेरोजगारों की आजीविका से खिलवाड़ कर रही है। यदि प्रशासन को राजस्व ग्रामों से अतिक्रमण हटाना था तो कपाट खुलने से पूर्व अतिक्रमण हटा देना चाहिए था। व्यापारियों के पास 30 जून तक की बुकिंग है। एक ओर सीजन चल रहा है, दूसरी ओर व्यापारियों को बेरोजगार किया जा रहा है। ऐसे में व्यापारियों को रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है। पीड़ित व्यापारी प्रतिपाल सिंह बजवाल ने बताया कि तहसील प्रशासन द्वारा बिना पूर्व सूचना के उनके टैंट तोड़कर पांच लाख का नुकसान किया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होते ही स्थानीय व्यापारियों ने तहसील प्रशासन को मंगलवार तक समय मांगा है, जिस पर तहसील प्रशासन ने हामी भरी और अन्य टैंटो को ध्वस्त नहीं किया।

तहसील प्रशासन की ओर से हटाये जा रहे टैंट


Conclusion:
Last Updated : May 26, 2019, 12:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.