रुद्रप्रयाग: विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के अन्तर्गत ग्राम कमसाल निवासी सुमन का चयन सहायक वन संरक्षक के पद पर हुआ है. इससे जहां क्षेत्र में खुशी की लहर है, वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. उनके चयन पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं बुद्धिजीवियों ने खुशी व्यक्त की है.
बता दें कि ग्राम कमसाल निवासी राकेश लाल कुछ माह पहले ही आर्मी से रिटायर हुए हैं. उनकी चार बेटियां हैं, जिनमें सबसे बड़ी बेटी मंजू सैलानी उत्तरकाशी में नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात है, जबकि एक बेटा जिले के जखोली में फार्मासिस्ट है. उनकी तीसरी बेटी सुमन का सहायक वन संरक्षक के पद पर चयन हुआ है. अभी वह वर्तमान में देहरादून में वन विभाग में रेंजर के पद पर कार्यरत है, जबकि सबसे छोटा बेटा भी सिविल सर्विसेज की तैयारी में लगा है.
पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुलोचना देवी ने बताया कि बचपन से ही सुमन पढ़ाई-लिखाई में काफी होशियार थी. उसने पांचवी पास प्रावि कमसाल से किया, जबकि इंटरमीडिएड नवोदय विदयालय जाखधार से किया. इसके बाद वह पढ़ने के लिए देहरादून चली गई. ग्रामीण अंचल में रहने के बावजूद उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और दिन-रात मेहनत कर अच्छे अंकों से पास हुई. ऐसे में सुमन के सहायक वन संरक्षक के पद पर चयन होने पर क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है और हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है.
पढ़ें- Gallantry Awards 2021: उत्तराखंड के मेजर विभूति ढौंडियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र
विधायक मनोज रावत, पूर्व विधायक शैलारानी रावत, आशा नौटियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, चंडी प्रसाद भट्ट, ब्लाॅक प्रमुख अगस्त्यमुनि विजया देवी, जखोली प्रदीप थपलियाल, जिला पंचायत सदस्य कुलदीप कंडारी, पूर्व दर्जाधारी अशोक खत्री, मातबर राणा, पूर्व प्रधान शीशपाल लाल ने उन्हें बधार्द देते हुए शुभकामनाएं दी है.