रुद्रप्रयाग: नगर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए नगर पालिका के तत्वाधान में स्कूली बच्चों ने नगर में स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान बच्चों ने भाणाधर वार्ड में साफ-सफाई के प्रति जागरुकता के लिए रैली निकाली और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ ली.
शनिवार को नगर पालिका ने अनूप नेगी मेमोरियल स्कूल के बच्चों के साथ भाणाधार वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया. इस मौके पर स्कूल बच्चों ने जागरुकता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आसपास गंदगी होने से संक्रामक बीमारियां फैलती है. इसलिए हर किसी को स्वच्छता के प्रति जागरुक होना पड़ेगा.
पढ़ें:जहरीली शराब मामलाः मुख्य आरोपियों में पूर्व भाजपा पार्षद, लंबे समय से कर रहा अवैध कारोबार
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी संजय रावत ने कहा घरों में गीला व सूखा रखने के लिए कूड़ादान का प्रयोग करें. बरसात के मौसम में बीमारियां संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में अपने आसपास सफाई बनाये रखना आवश्यक है. इस दौरान अध्यापकों एवं छात्रों ने सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग न करने की शपथ भी ली.