ETV Bharat / state

राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने मानव तस्करी पर जताई चिंता, कहा- रोकने के लिए जनप्रतिनिधि बढ़ाएं सक्रियता - Rudraprayag Human Rights Commission meeting

State Women Commission President Kusum Kandwal राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल उत्तराखंड में मानव तस्करी और अनैतिक देह व्यापार, भिक्षावृत्ति नियंत्रण विषय पर गंभीर नजर आई. इस मौके पर उन्होंने मानव तस्करी पर चिंता जताते हुए, रोकने के लिए जनप्रतिनिधियों की सक्रियता बढ़ाने को कहा. क्यों कि जनप्रतिनिधियों की पहुंच आम लोगों तक होती है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 27, 2023, 10:15 AM IST

Updated : Oct 27, 2023, 12:19 PM IST

राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने मानव तस्करी पर जताई चिंता

रुद्रप्रयाग: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने गुरुवार को पुलिस, महिला एवं बाल विकास समेत अन्य विभागों के साथ संवाद कर जनपद में मानव तस्करी, बाल मजदूरी समेत अन्य संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा की. इस मौके पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने तमाम अधिकारियों को मानव तस्करी समेत महिलाओं से जुड़े अन्य मुद्दों पर गंभीरता से कार्य करने के लिए निर्देशित किया.

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि पंचायत से लेकर पालिका स्तर के जनप्रतिनिधि जिनका जनता से सीधा संपर्क एवं रिश्ता होता है, उन्हें ऐसे मामलों में सक्रियता दिखाने की जरूरत है. कुसुम कंडवाल ने देश व दूसरे राज्यों की सीमा और सीमांत क्षेत्रों को मानव तस्करी के लिहाज से अति संवेदनशील बताया. साथ ही पुलिस और संबंधित विभागों को सक्रियता बढ़ाने को कहा.इस दौरान उन्होंने अब तक जिले में मानव तस्करी, बाल श्रम आदि मामलों में पंजीकृत शिकायतों एवं उनके समाधान की समीक्षा भी की.
पढ़ें-देह व्यापार और मानव तस्करी पर नियंत्रण के लिए हुई बैठक, महिलाओं के पुनर्वास पर जोर

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि मानव तस्करी को रोकने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. क्योंकि जनप्रतिनिधियों का जनता से सीधा संपर्क होता है और प्रत्येक वार्ड सदस्य को क्षेत्र की पूरी जानकारी होती है. इसलिए उन्हें आगे आना चाहिए. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को क्षेत्र में देखे जाने पर पुलिस को सूचना करना चाहिए. कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को एक बार में जागरूक किया जा सकता है. जिससे मानव तस्करी, बाल मजदूरी समेत अन्य कृत्यों पर रोक लग सके.

राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने मानव तस्करी पर जताई चिंता

रुद्रप्रयाग: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने गुरुवार को पुलिस, महिला एवं बाल विकास समेत अन्य विभागों के साथ संवाद कर जनपद में मानव तस्करी, बाल मजदूरी समेत अन्य संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा की. इस मौके पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने तमाम अधिकारियों को मानव तस्करी समेत महिलाओं से जुड़े अन्य मुद्दों पर गंभीरता से कार्य करने के लिए निर्देशित किया.

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि पंचायत से लेकर पालिका स्तर के जनप्रतिनिधि जिनका जनता से सीधा संपर्क एवं रिश्ता होता है, उन्हें ऐसे मामलों में सक्रियता दिखाने की जरूरत है. कुसुम कंडवाल ने देश व दूसरे राज्यों की सीमा और सीमांत क्षेत्रों को मानव तस्करी के लिहाज से अति संवेदनशील बताया. साथ ही पुलिस और संबंधित विभागों को सक्रियता बढ़ाने को कहा.इस दौरान उन्होंने अब तक जिले में मानव तस्करी, बाल श्रम आदि मामलों में पंजीकृत शिकायतों एवं उनके समाधान की समीक्षा भी की.
पढ़ें-देह व्यापार और मानव तस्करी पर नियंत्रण के लिए हुई बैठक, महिलाओं के पुनर्वास पर जोर

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि मानव तस्करी को रोकने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. क्योंकि जनप्रतिनिधियों का जनता से सीधा संपर्क होता है और प्रत्येक वार्ड सदस्य को क्षेत्र की पूरी जानकारी होती है. इसलिए उन्हें आगे आना चाहिए. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को क्षेत्र में देखे जाने पर पुलिस को सूचना करना चाहिए. कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को एक बार में जागरूक किया जा सकता है. जिससे मानव तस्करी, बाल मजदूरी समेत अन्य कृत्यों पर रोक लग सके.

Last Updated : Oct 27, 2023, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.