रुद्रप्रयाग: शिव-पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण को जोड़ने वाला सोनप्रयाग-गुप्तकाशी मोटरमार्ग पर चलना जान जोखिम में डालने जैसा है. स्थिति यह है कि मोटरमार्ग के किमी 11 पर त्रियुगीनारायण पहुंच रहे यात्रियों को जान जोखिम में डालकर यात्रा करना पड़ रहा है. कई वाहन चालक इस रास्ते पर चोटिल भी हो चुके हैं.
बाहरी राज्यों से पहुंच रहे यात्री अपने वाहन खड़े कर पैदल ही मंदिर की ओर जा रहे हैं. उत्तराखंड में मानसून सीजन गुजर चुका है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले मोटरमार्गों की स्थिति नहीं सुधर पाई है. ऐसे में ग्रामीण जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शिव-पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण को जोड़ने वाला सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण मोटरमार्ग जगह-जगह जर्जर हालात में है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में आज मिले 294 कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे के भीतर 20 की मौत
केदारनाथ धाम की यात्रा चलने के बाद यात्री शिव-पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण भी पहुंच रहे हैं. लेकिन मोटरमार्ग की बदहाल स्थिति होने के कारण यात्री बिना दर्शनों के ही वापस लौट रहे हैं. जो यात्री किसी तरह पहुंच भी रहे हैं, उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.