ETV Bharat / state

केदारघाटी में हो रही बर्फबारी, पर्यटन व्यवसायियों के खिले चेहरे - केदारघाटी बर्फबारी

रुद्रप्रयाग के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीती रात से बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ धाम, तृतीय केदार तुंगनाथ धाम सहित पर्यटक स्थल चोपता, दुगलबिट्टा, चिरबिटिया आदि क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है, जिससे लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर हैं.

Rudraprayag snowfall
रुद्रप्रयाग बर्फबारी
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 5:22 PM IST

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में इन दिनों भीषण ठंड पड़ रही है. विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम, तृतीय केदार तुंगनाथ धाम सहित पर्यटक स्थल चोपता, दुगलबिट्टा, चिरबिटिया आदि क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. रुद्रप्रयाग जनपद के पर्यटन स्थल चिरबिटिया में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. लोग ठंड के कारण घरों में दुबके हुए हैं.

केदारघाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही बर्फबारी.

मिली स्विटजरलैंड कहे जाने वाले चोपता में बर्फबारी होने के बाद पर्यटकों का पहुंचना शुरू हो गया है. चोपता के होटलों में नए साल के जश्न के लिए एडवांस में बुकिंग हो चुकी है. नए साल का जश्न मनाने के लिए यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को बर्फ का आनंद भी मिलेगा.

केदारघाटी में बीती रात से बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी होने से पूरी केदारघाटी शीतलहर की चपेट में है. निचले क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी होने से ग्रामीण घरों में कैद होने के लिए विवश हो गये हैं. अत्यधिक ठंड होने से मुख्य बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. मौसम का मिजाज इसी प्रकार रहने से सीमांत गांवों में बर्फबारी हो रही है. केदारघाटी के शीतलहर की चपेट में आने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

पढ़ें- धनौल्टी में बर्फबारी से मनमोहक हुआ नजारा, सैलानी उठा रहे लुत्फ

मुख्य बाजारों में सन्नाटा पसरने से व्यापारियों को भी खासा नुकसान हो रहा है. पंवालीकांठा, त्रियुगीनारायण, तोषी, गौरीकुण्ड, मनणामाई, पाण्डवसेरा, मदमहेश्वर, गौंडार, नानौ, बिसुणीताल, चोपता, दुगलबिट्टा, कार्तिक स्वामी, चैमासी सहित सीमांत क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवाड़ी ने बताया कि हिमालयी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी होने से निचले क्षेत्रों में अत्यधिक ठंड है. निचले क्षेत्रों में बारिश होने से केदारघाटी शीतलहर की चपेट में आ गई है.

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में इन दिनों भीषण ठंड पड़ रही है. विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम, तृतीय केदार तुंगनाथ धाम सहित पर्यटक स्थल चोपता, दुगलबिट्टा, चिरबिटिया आदि क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. रुद्रप्रयाग जनपद के पर्यटन स्थल चिरबिटिया में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. लोग ठंड के कारण घरों में दुबके हुए हैं.

केदारघाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही बर्फबारी.

मिली स्विटजरलैंड कहे जाने वाले चोपता में बर्फबारी होने के बाद पर्यटकों का पहुंचना शुरू हो गया है. चोपता के होटलों में नए साल के जश्न के लिए एडवांस में बुकिंग हो चुकी है. नए साल का जश्न मनाने के लिए यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को बर्फ का आनंद भी मिलेगा.

केदारघाटी में बीती रात से बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी होने से पूरी केदारघाटी शीतलहर की चपेट में है. निचले क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी होने से ग्रामीण घरों में कैद होने के लिए विवश हो गये हैं. अत्यधिक ठंड होने से मुख्य बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. मौसम का मिजाज इसी प्रकार रहने से सीमांत गांवों में बर्फबारी हो रही है. केदारघाटी के शीतलहर की चपेट में आने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

पढ़ें- धनौल्टी में बर्फबारी से मनमोहक हुआ नजारा, सैलानी उठा रहे लुत्फ

मुख्य बाजारों में सन्नाटा पसरने से व्यापारियों को भी खासा नुकसान हो रहा है. पंवालीकांठा, त्रियुगीनारायण, तोषी, गौरीकुण्ड, मनणामाई, पाण्डवसेरा, मदमहेश्वर, गौंडार, नानौ, बिसुणीताल, चोपता, दुगलबिट्टा, कार्तिक स्वामी, चैमासी सहित सीमांत क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवाड़ी ने बताया कि हिमालयी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी होने से निचले क्षेत्रों में अत्यधिक ठंड है. निचले क्षेत्रों में बारिश होने से केदारघाटी शीतलहर की चपेट में आ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.