रुद्रप्रयाग: कोरोना वायरस से चल रही इस लड़ाई में अपना योगदान देने के लिए उपनिरीक्षक आलोक प्रभाकर सिंह बिष्ट को कोरोना वॉरियर सम्मान से सम्मानित किया गया. एसपी ने एसआई को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें: 'कड़कनाथ' दूर करेगा 'कड़की', प्रवासियों के लिए प्लान तैयार
उत्तराखंड में लॉकडाउन के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे पुलिसकर्मियों को कोरोना वॉरियर सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है. अभिसूचना इकाई रुद्रप्रयाग में नियुक्त आलोक प्रभाकर सिंह बिष्ट जनपद में आने-जाने वाले प्रवासी मजदूरों की सूचना प्रशासन को उपलब्ध करा रहे हैं.