ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में नियमों को ताक पर रखकर बनाई जा रही सुरक्षा दीवार - Rudraprayag Wildlife Division

रुद्रप्रयाग वन्यजीव प्रभाग की गुप्तकाशी यूनिट की ओर से ल्वारा क्षेत्र के जंगलों में आठ सौ मीटर सुरक्षा दीवार तैयार की जानी थी. यहां विभाग की यूनिट जो दीवार बना रही है वो महज एक से डेढ़ फीट की है. इसके अलावा कई स्थानों पर पुरानी दीवारों के ऊपर ही नए पत्थरों को लगाकर जिम्मेदारियों की इतिश्री की जा रही है.

security-wall-being-built-in-rudraprayag-by-following-rules
रुद्रप्रयाग में नियमों को ताक पर रखकर बनाई जा रही सुरक्षा दीवार
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 8:01 PM IST

रुद्रप्रयाग: वन विभाग इन दिनों जनपद में काश्तकारों के खेतों की सुरक्षा और जानवरों को ग्रामीण क्षेत्रों से दूर रखने के लिए दूरस्थ जंगलों में सुरक्षा दीवार और चेक डेम निर्माण के काम में लगा हुआ है. जिसमें नियमों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है. इसके साथ ही इस काम में रुद्रप्रयाग वन्य जीव प्रभाग की गुप्तकाशी यूनिट बजट को ठिकाने लगाने का भी काम कर रही है. जब इस बावत जब गुप्तकाशी यूनिट से संपर्क किया गया तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया.

दरअसल, रुद्रप्रयाग वन्यजीव प्रभाग की गुप्तकाशी यूनिट की ओर से ल्वारा क्षेत्र के जंगलों में आठ सौ मीटर सुरक्षा दीवार तैयार की जानी थी. यहां विभाग की यूनिट जो दीवार बना रही है वो महज एक से डेढ़ फीट की है. इसके अलावा कई स्थानों पर पुरानी दीवारों के ऊपर ही नए पत्थरों को लगाकर जिम्मेदारियों की इतिश्री की जा रही है.

रुद्रप्रयाग में नियमों को ताक पर रखकर बनाई जा रही सुरक्षा दीवार

मानकों की बात करें तो यह दीवारें एक मीटर से ऊंची होनी चाहिए. विभाग के अनुसार इन ऊंची दीवारों के बनने के बाद जंगली जानवर इसे फांदकर बाहर नहीं जा सकते, मगर ल्वारा क्षेत्र में इसके उलट काम किया गया है. यहां बनाई गई दिवारें मानकों को ताक पर रखकर बनाई जा रही हैं.

पढ़ें- आरोग्य सेतु एप डाउनलोडिंग में हिमाचल से आगे निकला उत्तराखंड

यहां बनाई गई सुरक्षा दीवारें इतनी छोटी हैं कि इनका होना और न होना बराबर है. इसके साथ ही जो चेक डैम गदेरों के किनारे बनाये जाने थे, उन्हें जंगलों के बीचों-बीच बनाया जा रहा है. जब गुप्तकाशी यूनिट से संपर्क किया गया तो उन्होंने बात करने तक की जहमत नहीं उठाई. जबकि इस तरह के कार्य वर्तमान में इस यूनिट द्वारा विभिन्न जंगलों में निर्माणाधीन हैं.

पढ़ें- पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमों पर हमले की निंदा, चिकित्सकों ने की सहयोग की अपील

डीएफओ वैभव कुमार ने कहा कि यदि मानकों के इतर कार्यों को विभाग के कर्मचारी अंजाम दे रहे हैं तो उनके विरुद्ध जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि किसी भी निर्माण कार्य के लिए टेंडर निकालना अत्यंत जरूरी है, अगर यह काम बिना टेंडर के किया जा रहा है तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

रुद्रप्रयाग: वन विभाग इन दिनों जनपद में काश्तकारों के खेतों की सुरक्षा और जानवरों को ग्रामीण क्षेत्रों से दूर रखने के लिए दूरस्थ जंगलों में सुरक्षा दीवार और चेक डेम निर्माण के काम में लगा हुआ है. जिसमें नियमों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है. इसके साथ ही इस काम में रुद्रप्रयाग वन्य जीव प्रभाग की गुप्तकाशी यूनिट बजट को ठिकाने लगाने का भी काम कर रही है. जब इस बावत जब गुप्तकाशी यूनिट से संपर्क किया गया तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया.

दरअसल, रुद्रप्रयाग वन्यजीव प्रभाग की गुप्तकाशी यूनिट की ओर से ल्वारा क्षेत्र के जंगलों में आठ सौ मीटर सुरक्षा दीवार तैयार की जानी थी. यहां विभाग की यूनिट जो दीवार बना रही है वो महज एक से डेढ़ फीट की है. इसके अलावा कई स्थानों पर पुरानी दीवारों के ऊपर ही नए पत्थरों को लगाकर जिम्मेदारियों की इतिश्री की जा रही है.

रुद्रप्रयाग में नियमों को ताक पर रखकर बनाई जा रही सुरक्षा दीवार

मानकों की बात करें तो यह दीवारें एक मीटर से ऊंची होनी चाहिए. विभाग के अनुसार इन ऊंची दीवारों के बनने के बाद जंगली जानवर इसे फांदकर बाहर नहीं जा सकते, मगर ल्वारा क्षेत्र में इसके उलट काम किया गया है. यहां बनाई गई दिवारें मानकों को ताक पर रखकर बनाई जा रही हैं.

पढ़ें- आरोग्य सेतु एप डाउनलोडिंग में हिमाचल से आगे निकला उत्तराखंड

यहां बनाई गई सुरक्षा दीवारें इतनी छोटी हैं कि इनका होना और न होना बराबर है. इसके साथ ही जो चेक डैम गदेरों के किनारे बनाये जाने थे, उन्हें जंगलों के बीचों-बीच बनाया जा रहा है. जब गुप्तकाशी यूनिट से संपर्क किया गया तो उन्होंने बात करने तक की जहमत नहीं उठाई. जबकि इस तरह के कार्य वर्तमान में इस यूनिट द्वारा विभिन्न जंगलों में निर्माणाधीन हैं.

पढ़ें- पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमों पर हमले की निंदा, चिकित्सकों ने की सहयोग की अपील

डीएफओ वैभव कुमार ने कहा कि यदि मानकों के इतर कार्यों को विभाग के कर्मचारी अंजाम दे रहे हैं तो उनके विरुद्ध जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि किसी भी निर्माण कार्य के लिए टेंडर निकालना अत्यंत जरूरी है, अगर यह काम बिना टेंडर के किया जा रहा है तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.