रुद्रप्रयाग: आज सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच मंदाकिनी नदी में दो युवक फंस गए. ये दोनों युवक मंदाकिनी नदी का जलस्तर कम होने पर नदी को पार कर अपना आवश्यक सामान लेने के लिए गये थे. वापस आते समय नदी का जलस्तर अचानक से अत्याधिक बढ़ जाने के कारण वो नदी के दूसरे किनारे पर ही फंस गए. पुलिस ने इसकी सूचना एसडीआरएफ टीम को दी.
पोस्ट सोनप्रयाग से निरीक्षक करण सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाइफ बोया, लाइफ जैकेट व रोप के माध्यम से तुरंत रेस्क्यू कर दोनों युवकों की जान बचाई. समय से मिली मदद के बाद दोनों युवकों ने एसडीआरएफ टीम का आभार व्यक्त किया. ये दोनों युवक केदारनाथ यात्रा में घोड़ा-खच्चर का संचालन करते हैं. दो महीने पहले दोनों ने अपना सामान नदी के दूसरी तरफ पुराने प्राथमिक विद्यालय में रखा था, उसी को लेने दोनों युवक गौरीकुंड से नदी पार कर वहां गए थे. आते हुए जैसे ही दोनों नदी किनारे पहुंचे अचानक से जलस्तर बढ़ गया और दोनों वहां फंस गए.
युवकों का विवरण-
1- सागर, पुत्र दरबान सिंह उम्र 26 साल रुद्रप्रयाग चोपता.
2- सिद्धार्थ राणा, पुत्र ज्योत सिंह उम्र 20 साल रुद्रप्रयाग चोपता.
इसे भी पढ़ें- नदी में फंसी गौ माता के लिए मसीहा बनी SDRF, देखें वीडियो
इस रेस्क्यू कार्य में एसडीआरएफ पोस्ट सोनप्रयाग से निरीक्षक कर्ण सिंह, मुख्य आरक्षी आशीष डिमरी, प्रेम प्रकाश, HCUT प्रदीप, आरक्षी अरविंद सिंह, किशोर कुमार, जगदीश प्रसाद, पैरामेडिक्स अमृत रावत शामिल रहे. इस घटना के बाद पुलिस से स्थानीय लोगों व यात्रियों को मॉनसून के मद्देनजर नदी की तरफ न जाने की सलाह दी है.