रुद्रप्रयाग : नगर पंचायत अगस्त्यमुनि में सामुदायिक शौचालय में सेनेट्री पैड वेंडिंग मशीन एवं यूजड पैड्स के सुरक्षित निस्तारण के लिए इनसिनीरेटर का विधिवत उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर नगरवासियों से अगस्त्यमुनि को गार्बेज फ्री सिटी बनाने का आह्वान भी किया .
नगर पंचायत में सेनेट्री पैड वेंंडिंग मशीन का उद्घाटन करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अरुणा बेंजवाल ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, जिसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए. इसके साथ ही नगर की साफ-सफाई एवं स्वच्छता को और बेहतर बनाने तथा नगर के अलग-अलग क्षेत्रों मे एक ही समय पर कूड़े को एकत्रित किए जाने के लिए ट्रैक्टर-ट्राली और आकस्मिक परिस्थितियों में पानी के लिए तीन हजार लीटर के टैंकर की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि नगर के समग्र विकास के लिए निरन्तर प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में अपने शहर को नम्बर-1 रैंकिंग दिलवाकर गार्बेज फ्री सिटी के रूप विकसित करने का आह्वान भी किया.
यह भी पढ़ें-टिहरी: नए साल पर बढ़ी बांध प्रभावितों की मुश्किलें, टिहरी झील में नावों का संचालन बंद
वहीं, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी हरेन्द्र चौहान ने कहा कि नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत से लगभग छः टन अजैविक प्लास्टिक कूड़े को रिसाइकिलिंग के लिए अहमदाबाद भेजा जा चुका है. इसके अलावा जैविक कूड़े के लिए कंपोस्ट पिट के माध्यम से खाद बनाने की योजना भी है .