ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग के वीरेंद्र की मुंबई में संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप - uttarakhand latest news

रुद्रप्रयाग के वीरेंद्र सिंह की मुंबई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. खास बात ये है कि होटल मालिक ने बिना परिजनों को सूचित किए वीरेंद्र का अंतिम संस्कार भी करा दिया. परिजनों के मुताबिक, उन्हें बताया गया कि वीरेंद्र की मुंबई में करंट लगने से मौत हुई. वीरेंद्र के परिजनों ने अब प्रशासन से मामले पर हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है.

rudrprayag
रुद्रप्रयाग
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 7:26 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 7:56 PM IST

रुद्रप्रयाग: मुंबई के एक होटल में नौकरी कर रहे केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के वीरेंद्र सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. आश्चर्य की बात यह कि होटल मालिक ने बिना परिजनों को सूचना दिए युवक का दाह संस्कार करा दिया. परिजनों को जब यह सूचना मिली तो वे होश खो बैठे और तब से उनका रो-रोकर बुरा हाल है. वीरेंद्र का भाई मुंबई जाने को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है, लेकिन उसे सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है.

नौकरी को लेकर हर साल पहाड़ी जिलों से युवा शहरी इलाकों की ओर रुख करते हैं. ऐसे ही केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के जोला बड़ेथ गांव का 23 वर्षीय वीरेंद्र सिंह मुंबई गया. मुंबई में वीरेंद्र एक होटल में नौकरी कर रहा था.

रुद्रप्रयाग के वीरेंद्र की मुंबई में संदिग्ध परिस्थिति में मौत

परिजनों के मुताबिक, मुंबई में वीरेंद्र के साथ क्या घटना घटी इसकी सही जानकारी नहीं है. लेकिन बताया गया कि वीरेंद्र की मौत करंट लगने से हुई और उसका दाह संस्कार करा दिया गया है. ऐसे में अब परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे प्रशासन से अपने बेटे की मौत के दोषियों को सजा दिलाने के साथ ही मुंबई जाने को लेकर मदद की गुहार लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः मुनस्यारी महोत्सव में गोलीकांड का आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस भी बरामद

वीरेंद्र के बड़े भाई रविंद्र सिंह ने बताया कि उसका भाई चार महीने पहले नौकरी करने मुंबई गया था. उसे होटल विनायक मनोहर फलोरे बदलापुर फूड एक्सप्रेस नियर वाटर टैंक बदलापुर, वेस्ट तालुका अम्बेरनाथ, जिला ठाणे, महाराष्ट्र में नौकरी मिल गई. सब कुछ ठीक चल रहा था. वीरेंद्र की परिजनों और अपने दोस्तों के साथ हर हफ्ते कुशल क्षेम हो जाती थी. लेकिन अचानक एक दिसंबर को वीरेंद्र के मित्र का फोन परिजनों को आया कि वीरेंद्र का फोन कोई और व्यक्ति उठा रहा है और वह वीरेंद्र की मृत्यु होने की खबर दे रहा है.

यह खबर सुनकर वीरेंद्र के परिजन और साथी हक्के-बक्के रह गए. खबर मिलते ही वीरेंद्र के भाई रविंद्र ने होटल मालिक से इस बारे में फोन पर पूछताछ की तो उनके द्वारा वीरेंद्र को करंट लग जाने के कारण मृत्यु होने की बात बताई गई. साथ ही होटल मालिक ने वीरेंद्र के पोस्टमॉर्टम के साथ दाह संस्कार की पुष्टि भी की. जिसके बाद परिजनों व दोस्तों ने होटल मालिक पर वीरेंद्र की मौत की सही जानकारी छिपाने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़: थल में कार दुर्घटना का 6 दिन बाद चला पता, ऐसे मिला सुराग

रविंद्र ने बताया कि नौकरी पर रहते ही उसकी रोज फोन पर बात हो जाती थी, लेकिन अचानक उसकी मौत की खबर सुनकर परिवार जन बहुत दुखी हैं. उन्होंने संदेह जताया कि भाई की मौत करंट लगकर नहीं हुई है. किसी साजिश के तहत वीरेंद्र की मौत हुई है, जिसका खुलासा नहीं किया जा रहा है. इस घटना में होटल मालिक की साजिश नजर आ रही है.

रविंद्र सिंह ने गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, केदारनाथ विधायक मनोज रावत, जिलाधिकारी मनुज गोयल को पत्र लिखकर मुंबई जाने को लेकर मदद की गुहार लगाई है, जिससे वह सही से अपने भाई के मौत के कारणों का पता लगा सके.

रुद्रप्रयाग: मुंबई के एक होटल में नौकरी कर रहे केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के वीरेंद्र सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. आश्चर्य की बात यह कि होटल मालिक ने बिना परिजनों को सूचना दिए युवक का दाह संस्कार करा दिया. परिजनों को जब यह सूचना मिली तो वे होश खो बैठे और तब से उनका रो-रोकर बुरा हाल है. वीरेंद्र का भाई मुंबई जाने को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है, लेकिन उसे सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है.

नौकरी को लेकर हर साल पहाड़ी जिलों से युवा शहरी इलाकों की ओर रुख करते हैं. ऐसे ही केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के जोला बड़ेथ गांव का 23 वर्षीय वीरेंद्र सिंह मुंबई गया. मुंबई में वीरेंद्र एक होटल में नौकरी कर रहा था.

रुद्रप्रयाग के वीरेंद्र की मुंबई में संदिग्ध परिस्थिति में मौत

परिजनों के मुताबिक, मुंबई में वीरेंद्र के साथ क्या घटना घटी इसकी सही जानकारी नहीं है. लेकिन बताया गया कि वीरेंद्र की मौत करंट लगने से हुई और उसका दाह संस्कार करा दिया गया है. ऐसे में अब परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे प्रशासन से अपने बेटे की मौत के दोषियों को सजा दिलाने के साथ ही मुंबई जाने को लेकर मदद की गुहार लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः मुनस्यारी महोत्सव में गोलीकांड का आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस भी बरामद

वीरेंद्र के बड़े भाई रविंद्र सिंह ने बताया कि उसका भाई चार महीने पहले नौकरी करने मुंबई गया था. उसे होटल विनायक मनोहर फलोरे बदलापुर फूड एक्सप्रेस नियर वाटर टैंक बदलापुर, वेस्ट तालुका अम्बेरनाथ, जिला ठाणे, महाराष्ट्र में नौकरी मिल गई. सब कुछ ठीक चल रहा था. वीरेंद्र की परिजनों और अपने दोस्तों के साथ हर हफ्ते कुशल क्षेम हो जाती थी. लेकिन अचानक एक दिसंबर को वीरेंद्र के मित्र का फोन परिजनों को आया कि वीरेंद्र का फोन कोई और व्यक्ति उठा रहा है और वह वीरेंद्र की मृत्यु होने की खबर दे रहा है.

यह खबर सुनकर वीरेंद्र के परिजन और साथी हक्के-बक्के रह गए. खबर मिलते ही वीरेंद्र के भाई रविंद्र ने होटल मालिक से इस बारे में फोन पर पूछताछ की तो उनके द्वारा वीरेंद्र को करंट लग जाने के कारण मृत्यु होने की बात बताई गई. साथ ही होटल मालिक ने वीरेंद्र के पोस्टमॉर्टम के साथ दाह संस्कार की पुष्टि भी की. जिसके बाद परिजनों व दोस्तों ने होटल मालिक पर वीरेंद्र की मौत की सही जानकारी छिपाने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़: थल में कार दुर्घटना का 6 दिन बाद चला पता, ऐसे मिला सुराग

रविंद्र ने बताया कि नौकरी पर रहते ही उसकी रोज फोन पर बात हो जाती थी, लेकिन अचानक उसकी मौत की खबर सुनकर परिवार जन बहुत दुखी हैं. उन्होंने संदेह जताया कि भाई की मौत करंट लगकर नहीं हुई है. किसी साजिश के तहत वीरेंद्र की मौत हुई है, जिसका खुलासा नहीं किया जा रहा है. इस घटना में होटल मालिक की साजिश नजर आ रही है.

रविंद्र सिंह ने गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, केदारनाथ विधायक मनोज रावत, जिलाधिकारी मनुज गोयल को पत्र लिखकर मुंबई जाने को लेकर मदद की गुहार लगाई है, जिससे वह सही से अपने भाई के मौत के कारणों का पता लगा सके.

Last Updated : Dec 6, 2021, 7:56 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.