रुद्रप्रयाग: कोरोना के खिलाफ दिन-रात एक करके जंग लड़ रहे योद्धाओं (पुलिस कर्मियों) को जहां पुलिस अधीक्षक (एसपी) नवनीत सिंह भुल्लर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर रहे हैं तो वहीं ड्यूटी में लापरवाही बरतने और नदारद रहने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
रुद्रप्रयाग के एसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में अच्छा काम करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और नकद धनराशि देकर सम्मानित किया. वहीं ऐसे पुलिसकर्मियों को खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश भी दिए जो इस समय में भी अपने काम में लापरवाही बरत रहे हैं.
पढ़ें- गजब: पहाड़ पर चढ़ा हाथी, नीचे उतारने के लिए वन विभाग को बहाना पड़ा पसीना
एसपी भुल्लर ने कहा कि लॉकडाउन में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी परिस्थितियों में पुलिसकर्मी पूरी ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी कर रहे हैं और लोगों को हर संभव मदद दे रहे हैं. पुलिसकर्मी हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचा रहे हैं. उनके उत्साहवर्धन के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. एसपी भुल्लर ने कोतवाली रुद्रप्रयाग में नियुक्त पुलिस कर्मी अभिषेक चौहान को कोरोना योद्धा के रूप में प्रशस्ति पत्र और 500 रुपए नकद देकर प्रोत्साहित किया है.
एसपी भुल्लर ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही इस जंग में जिले के सभी पुलिसकर्मी अपना कुछ न कुछ योगदान दे रहे हैं. लेकिन कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं जो ड्यूटी से भाग रहे हैं. एक पुलिसकर्मी गैरहाजिर रहते हुए अपने कर्तव्य से विमुख होता पाया गया है, जिसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. ये उन पुलिसकर्मियों के लिए सबक है जो निजी स्वार्थ को पहले और अपने कर्तव्य को बहुत पीछे रखते हैं. इस दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिस कार्मिकों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.