ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग एसपी ने केदारनाथ यात्रा को लेकर की बैठक, शहर में 1 मई से लागू होगा वन-वे ट्रैफिक - चारधाम यात्रा

रुद्रप्रयाग एसपी ने केदारनाथ यात्रा पड़ाव के गौरीकुंड चौकी और सोनप्रयाग कोतवाली का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोतवाली सोनप्रयाग एवं गौरीकुंड में नियुक्त होने वाले पुलिस कर्मियों की सुविधाओं को लेकर समय से मांग पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही चारधाम यात्रा के मद्देनजर रुद्रप्रयाग शहर में 1 मई से वन-वे ट्रैफिक लागू होगा.

Rudraprayag SP held meeting
केदारनाथ यात्रा को लेकर की बैठक
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 7:04 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा है. पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने यात्रा पड़ावों में पड़ने वाले कोतवाली एवं चौकियों का निरीक्षण कर बैठक की. इस दौरान यात्रा को लेकर एसपी ने पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही पुलिस कर्मियों को आवासीय सुविधा मुहैया कराने को लेकर मांग पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए.

एसपी आयुष अग्रवाल ने केदारनाथ यात्रा पड़ाव में पड़ने वाले गौरीकुंड चौकी (Gaurikund Chowki) और सोनप्रयाग कोतवाली (Sonprayag Kotwali) का जायजा लिया. उन्होंने कोतवाली सोनप्रयाग एवं चौकी गौरीकुंड में नियुक्त होने वाले पुलिस बल के आवासीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अतिरिक्त आवश्यकताओं के तहत आवासीय सुविधा मुहैया कराये जाने को लेकर समय से मांग पत्र प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए. ताकि स्थानीय जिला प्रशासन से समय रहते पत्राचार किया जा सके.

ये भी पढ़ें: CM धामी चंपावत से ही लड़ेंगे उपचुनाव, कुछ ही घंटों में होगा ऐलान, कल कैलाश गहतोड़ी देंगे इस्तीफा

पुलिस अधीक्षक ने केदारनाथ धाम सहित यात्रा के विभिन्न पड़ावों लिनचोली, भीमबली, गौरीकुंड और सोनप्रयाग में प्रभारियों के साथ सुरक्षा प्लान पर चर्चा की. साथ ही सभी प्रभारियों से उनके सुझाव मांगे. इस दौरान उन्होंने प्रभारियों को निर्देश दिए कि यात्रा से पूर्व इन स्थानों पर नियुक्त होने वाले पुलिस कार्मिकों के लिए जरूरी सामग्री का मांग पत्र प्रेषित कर लें. ताकि मांगानुरूप सामग्री की आपूर्ति समय से करा दी जायेगी.

वहीं, आगामी चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) को लेकर प्रशासन और पुलिस ने स्थानीय व्यापारी, टैक्सी यूनियन एवं होटल-लॉज संचालकों के साथ बैठक ली. इस दौरान बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए दोनों तरफ से सुझाव एवं चर्चा की गई. अभियान को धरातल पर उतारने के लिए प्रशासन और पुलिस ने ट्रायल भी शुरू कर दिया है. बैठक में विशेष रूप में नगर में बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए वन-वे ट्रैफिक प्लान लागू करने पर निर्णय लिया. 1 मई से रुद्रप्रयाग नगर में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर दी जाएगी.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा है. पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने यात्रा पड़ावों में पड़ने वाले कोतवाली एवं चौकियों का निरीक्षण कर बैठक की. इस दौरान यात्रा को लेकर एसपी ने पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही पुलिस कर्मियों को आवासीय सुविधा मुहैया कराने को लेकर मांग पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए.

एसपी आयुष अग्रवाल ने केदारनाथ यात्रा पड़ाव में पड़ने वाले गौरीकुंड चौकी (Gaurikund Chowki) और सोनप्रयाग कोतवाली (Sonprayag Kotwali) का जायजा लिया. उन्होंने कोतवाली सोनप्रयाग एवं चौकी गौरीकुंड में नियुक्त होने वाले पुलिस बल के आवासीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अतिरिक्त आवश्यकताओं के तहत आवासीय सुविधा मुहैया कराये जाने को लेकर समय से मांग पत्र प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए. ताकि स्थानीय जिला प्रशासन से समय रहते पत्राचार किया जा सके.

ये भी पढ़ें: CM धामी चंपावत से ही लड़ेंगे उपचुनाव, कुछ ही घंटों में होगा ऐलान, कल कैलाश गहतोड़ी देंगे इस्तीफा

पुलिस अधीक्षक ने केदारनाथ धाम सहित यात्रा के विभिन्न पड़ावों लिनचोली, भीमबली, गौरीकुंड और सोनप्रयाग में प्रभारियों के साथ सुरक्षा प्लान पर चर्चा की. साथ ही सभी प्रभारियों से उनके सुझाव मांगे. इस दौरान उन्होंने प्रभारियों को निर्देश दिए कि यात्रा से पूर्व इन स्थानों पर नियुक्त होने वाले पुलिस कार्मिकों के लिए जरूरी सामग्री का मांग पत्र प्रेषित कर लें. ताकि मांगानुरूप सामग्री की आपूर्ति समय से करा दी जायेगी.

वहीं, आगामी चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) को लेकर प्रशासन और पुलिस ने स्थानीय व्यापारी, टैक्सी यूनियन एवं होटल-लॉज संचालकों के साथ बैठक ली. इस दौरान बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए दोनों तरफ से सुझाव एवं चर्चा की गई. अभियान को धरातल पर उतारने के लिए प्रशासन और पुलिस ने ट्रायल भी शुरू कर दिया है. बैठक में विशेष रूप में नगर में बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए वन-वे ट्रैफिक प्लान लागू करने पर निर्णय लिया. 1 मई से रुद्रप्रयाग नगर में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.