रुद्रप्रयाग: बीते अक्टूबर महीने शहर में हुई दो चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये शातिर चोर कश्मीरी मूल का है. फिलहाल, पुलिस इससे दूसरे साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बता दें कि बीती 17 अक्टूबर को रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र में मुन्नी देवी के घर का ताला तोड़कर घर से गहने और नकदी चोरी की गई थी. पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली रुद्रप्रयाग में नियुक्त एसएसआई विजेंद्र सिंह कुमांई को इस मामले की जांच सौंपी थी. जिसके बाद मामले का खुलासा करने के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कुंवर सिंह बिष्ट द्वारा एक टीम का गठन किया गया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में स्थापित किए जाएंगे 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय, CM त्रिवेंद्र ने दी मंजूरी
मामले की छानबीन के लिए कई जगहों पर दबिश दी गई. जिसके बाद पुलिस ने शौकत अली नाम के कश्मीरी मूल के युवक को चमोली के पिलंग से गिरफ्तार किया. अभियुक्त शौकत अली की निशानदेही पर चोरी की कैश बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें: रुड़की विधायक द्वारा किए गए अतिक्रमण पर HC सख्त, अवैध निर्माण ध्वस्त करने का आदेश
पूछताछ में शौकत अली ने बताया कि 17 अक्टूबर को उसने अपने साथी जावेद अहमद बट्ट उर्फ मेराजुद्दीन के साथ मिलकर रुद्रप्रयाग में चोरी की थी. वे रुद्रप्रयाग कमेड़ा में टावर का काम करते थे. उनके द्वारा मुन्नी देवी के घर का ताला तोड़कर गहने एवं कैश चोरी किया गया. इसके बाद वे वापस कमेड़ा चले गए. उसका साथी जावेद अहमद बट्ट घटना के अगले दिन जम्मू चला गया. अभी वे चमोली में टावर का काम कर रहे हैं.