रुद्रप्रयाग: जनता को कोरोना महामारी से बचाव के दृष्टिगत जनपद पुलिस ने मार्च विद मास्क कार्यक्रम का आयोजन किया. पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह के नेतृत्व में जनपद पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन, कोतवाली रुद्रप्रयाग में नियुक्त कार्मिकों ने मार्च विद मास्क में प्रतिभाग किया. इस दौरान आम जनता को मास्क पहनने के प्रति जागरूक किया गया.
यह अभियान पुलिस कार्यालय से बेलनी पुल तक चलाया गया. मार्च के दौरान पुलिस बल ने स्वयं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. मार्च के दौरान राह चलते कई स्थानीय लोगों को मास्क वितरित किए गए. साथ ही कोरोना को लेकर जागरूक किया गया.
यह भी पढे़ं-20 दिनों में पांच बार होगा पीएम मोदी और जिनपिंग का आमना-सामना
जनपद पुलिस कार्मिकों ने मार्च के दौरान कोविड-19 से बचाव से संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियों का प्रयोग किया.