ETV Bharat / state

नवनियुक्त DM बोले- जनता की समस्याओं का निराकरण पहली प्राथमिकता

रुद्रप्रयाग जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी मनुज गोयल ने पत्रकार वार्ता की. इस दौरान जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

rudraprayag dm manuj goyal
रुद्रप्रयाग डीएम ने की प्रेस वार्ता.
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 1:27 PM IST

Updated : Nov 20, 2020, 5:14 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण उनकी पहली प्राथमिकता होगी साथ ही अगले साल केदारनाथ यात्रा की तैयारियां भी जल्द शुरू की जाएंगी, जिससे तय समय तक सभी व्यवस्थाओं को पूरा किया जा सके.

जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में 2014 बैच के आईएएस जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि सरकारी योजनाओं का अधिक लाभ लोगों को मिले, इसके लिए विभागीय कामकाज में तेजी लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही विभागों की समीक्षा भी करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि जिले की भौगोलिक परिस्थितियों को जानने के लिए वे अलग-अलग क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे, जिससे जनसमस्याओं के बारे में सही जानकारी मिल सके. जिले के समग्र विकास के लिए मीडिया और विभागों के साथ मिलकर कार्य किया जाएगा.

रुद्रप्रयाग जिले के नव नियुक्त जिलाधिकारी मनुज गोयल.

यह भी पढ़ें- डिप्टी CMO ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ की छापेमारी, दो क्लीनिक सील

साथ ही उन्होंने कहा कि सुझावों पर भी अमल किया जाएगा, जिससे जिले में बेहतर व्यवस्थाएं बन सकें. शीतकाल में केदारनाथ में पुनर्निर्माण के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी. साथ ही जल जीवन मिशन के तहत जिले में होने वाले कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के लिए संबंधित संस्थाओं के साथ बैठक की जाएगी. जिले में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है. लेकिन संक्रमण कम से कम हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को जरूरी निर्देश दिए गए हैं.

रुद्रप्रयाग: जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण उनकी पहली प्राथमिकता होगी साथ ही अगले साल केदारनाथ यात्रा की तैयारियां भी जल्द शुरू की जाएंगी, जिससे तय समय तक सभी व्यवस्थाओं को पूरा किया जा सके.

जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में 2014 बैच के आईएएस जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि सरकारी योजनाओं का अधिक लाभ लोगों को मिले, इसके लिए विभागीय कामकाज में तेजी लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही विभागों की समीक्षा भी करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि जिले की भौगोलिक परिस्थितियों को जानने के लिए वे अलग-अलग क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे, जिससे जनसमस्याओं के बारे में सही जानकारी मिल सके. जिले के समग्र विकास के लिए मीडिया और विभागों के साथ मिलकर कार्य किया जाएगा.

रुद्रप्रयाग जिले के नव नियुक्त जिलाधिकारी मनुज गोयल.

यह भी पढ़ें- डिप्टी CMO ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ की छापेमारी, दो क्लीनिक सील

साथ ही उन्होंने कहा कि सुझावों पर भी अमल किया जाएगा, जिससे जिले में बेहतर व्यवस्थाएं बन सकें. शीतकाल में केदारनाथ में पुनर्निर्माण के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी. साथ ही जल जीवन मिशन के तहत जिले में होने वाले कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के लिए संबंधित संस्थाओं के साथ बैठक की जाएगी. जिले में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है. लेकिन संक्रमण कम से कम हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को जरूरी निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Nov 20, 2020, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.