रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर फाटा से 9 किमी आगे शेरसी में सुबह 6 बजे अचानक पहाड़ी से मलबा व बोल्डर आने लगा. जिससे 11 घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहा. वहीं लोक निर्माण विभाग ने एनएच की मशीनों की मदद से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया. लगभग 11 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे को शाम 5 बजे तक यातायात के लिए खोल दिया गया.
यह भी पढ़ें: नामांकन रद्द होने से भड़के छात्र, महाविद्यालय गेट पर दिया धरना
इतना ही नहीं गुप्तकाशी बाजार से आधा किमी आगे करीब 10 बजे मलबा आने से विद्याधाम के पास मार्ग अवरुद्ध हो गया. जिसके बाद यहां पर दोपहर 1 बजे तक हाईवे को यातायात के लिए सुचारू किया गया. इस दौरान मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहने से यात्रियों को आवाजाही में खासी दिक्कतें झेलनी पड़ी.
वहीं गंगतल-डांगी-बेंजी, कोटखाल-जगतोली, बाडा-डुंगरा-बामसू, छेनागाड़ बक्सीर मार्ग अगस्त के पहले हफ्ते से बंद पड़े हैं. जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों को रोजमर्रा व भारी सामान लाने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. ऐसे में क्षेत्रीय ग्रामीणों ने शीघ्र मोटरमार्गों को खोलने की मांग की है.