ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: DM ने किया राजकीय इंटर कॉलेज मालतोली का निरीक्षण, सुमाड़ी में बनेगा नवोदय विद्यालय - Rajiv Gandhi Navodaya Vidyalaya Maltoli

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय मालतोली का निरीक्षण किया. विद्यालय में गंदगी फैले होने पर नाराजगी जताई. साथ ही राजीव गांधी नवोदय विद्यालय मालतोली प्रबंध समिति की बैठक की. सुमाड़ी में नवोदय विद्यालय निर्माण को लेकर सीईओ को निर्देश दिए हैं.

rudraprayag
रुद्रप्रयाग
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 8:06 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को मालतोली स्थित शहीद भरत सिंह राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज का निरीक्षण कर विद्यालय में पठन-पाठन एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया. विद्यालय में निरीक्षण के दौरान उचित साफ-सफाई व्यवस्था न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की. साथ ही प्रधानाचार्य एवं संबंधित कार्मिकों को कालेज में बेहतर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए.

इसके साथ ही जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय मालतोली में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को बेहतर से बेहतर गुणवत्ता शिक्षा एवं सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा की गई.

बैठक में प्रभारी प्रधानाचार्य ने ज्योति नौटियाल ने सुमाड़ी में प्रस्तावित चिन्हित भूमि पर विद्यालय भवन निर्माण के लिए कार्रवाई, विद्यालय में महिला वार्डन की नियुक्ति, विद्युत लाइन की मरम्मत, विद्यालय में शौचालय निर्माण, विद्यालय में रंग-रोगन, मेस में बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध, डाट पुल से विद्यालय तक सड़क डामरीकरण की कार्रवाई, कार्यालय में इन्वर्टर तथा शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की मांग रखी.
पढ़ें- आर राजेश कुमार को मिली स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी, बनाए गए प्रभारी सचिव

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सुमाड़ी में प्रस्तावित विद्यालय निर्माण के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. विद्यालय में महिला वार्डन की नियुक्ति के संबंध में भी नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पत्रावली तैयार करने को कहा है. उन्होंने विद्युत लाइन की मरम्मत का प्रस्ताव तैयार करने, मैस से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को संबंधित ठेकेदार के साथ बैठक कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए.

बैठक के दौरान कार्यालय में इन्वर्टर खरीद को लेकर जिलाधिकारी ने संस्तुति दी गई. विद्यालय में रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को लेकर जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करने को कहा. जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि विद्यालय में जो भी छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं, उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं तथा छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता बेहतर हो.

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को मालतोली स्थित शहीद भरत सिंह राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज का निरीक्षण कर विद्यालय में पठन-पाठन एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया. विद्यालय में निरीक्षण के दौरान उचित साफ-सफाई व्यवस्था न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की. साथ ही प्रधानाचार्य एवं संबंधित कार्मिकों को कालेज में बेहतर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए.

इसके साथ ही जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय मालतोली में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को बेहतर से बेहतर गुणवत्ता शिक्षा एवं सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा की गई.

बैठक में प्रभारी प्रधानाचार्य ने ज्योति नौटियाल ने सुमाड़ी में प्रस्तावित चिन्हित भूमि पर विद्यालय भवन निर्माण के लिए कार्रवाई, विद्यालय में महिला वार्डन की नियुक्ति, विद्युत लाइन की मरम्मत, विद्यालय में शौचालय निर्माण, विद्यालय में रंग-रोगन, मेस में बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध, डाट पुल से विद्यालय तक सड़क डामरीकरण की कार्रवाई, कार्यालय में इन्वर्टर तथा शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की मांग रखी.
पढ़ें- आर राजेश कुमार को मिली स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी, बनाए गए प्रभारी सचिव

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सुमाड़ी में प्रस्तावित विद्यालय निर्माण के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. विद्यालय में महिला वार्डन की नियुक्ति के संबंध में भी नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पत्रावली तैयार करने को कहा है. उन्होंने विद्युत लाइन की मरम्मत का प्रस्ताव तैयार करने, मैस से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को संबंधित ठेकेदार के साथ बैठक कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए.

बैठक के दौरान कार्यालय में इन्वर्टर खरीद को लेकर जिलाधिकारी ने संस्तुति दी गई. विद्यालय में रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को लेकर जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करने को कहा. जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि विद्यालय में जो भी छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं, उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं तथा छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता बेहतर हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.