ETV Bharat / state

DM मनुज गोयल ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की ली बैठक

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को सभी काम समय से और बेहतर तरीके से करने के निर्देश दिए हैं.

Rudraprayag Latest News
रुद्रप्रयाग न्यूज
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 7:26 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी मनुज गोयल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिलाधिकारी ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को जनपद में विगत माह परिवहन विभाग की ओर से विभिन्न क्षेत्रों अन्तर्गत किये गए चालान व दुर्घटनाओं को भौगोलिक सूचना तंत्र में अंकित करने के निर्देश दिए.

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा चालान के संबंध में की जा रही प्रवर्तन कार्रवाई को भौगोलिक सूचना तंत्र में अंकित करने से यह पता चल सकेगा कि ऐसे कौन से स्थल है, जहां प्रवर्तन की जरूरत है व प्रवर्तन के माध्यम से दुर्घटना को रोका जा सके.

पढ़ें- शीतकालीन सत्र: पहले दिन 4063.79 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट हुआ पेश, कल होगी चर्चा

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अपने-अपने दायित्वों का अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सड़क दुर्घटना रोकने के लिए जो कार्य किए जाने हैं, उनको समय से और बेहतर तरीके से करने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने यातायात पुलिस और परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि सामान्य उल्लंघन के मुकाबले ऐसे मामलों में प्रवर्तन की कार्रवाई पर फोकस करें, जिसके उल्लंघन से दुर्घटनाएं घटती हैं. उन्होंने ओवर स्पीडिंग, बिना हैलमेट के वाहन चलाना, नशे की हालत में वाहन चलाना आदि पर विशेष ध्यान देते हुए इस पर तत्काल रोक लगाने को कहा है.

रुद्रप्रयाग: जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी मनुज गोयल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिलाधिकारी ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को जनपद में विगत माह परिवहन विभाग की ओर से विभिन्न क्षेत्रों अन्तर्गत किये गए चालान व दुर्घटनाओं को भौगोलिक सूचना तंत्र में अंकित करने के निर्देश दिए.

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा चालान के संबंध में की जा रही प्रवर्तन कार्रवाई को भौगोलिक सूचना तंत्र में अंकित करने से यह पता चल सकेगा कि ऐसे कौन से स्थल है, जहां प्रवर्तन की जरूरत है व प्रवर्तन के माध्यम से दुर्घटना को रोका जा सके.

पढ़ें- शीतकालीन सत्र: पहले दिन 4063.79 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट हुआ पेश, कल होगी चर्चा

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अपने-अपने दायित्वों का अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सड़क दुर्घटना रोकने के लिए जो कार्य किए जाने हैं, उनको समय से और बेहतर तरीके से करने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने यातायात पुलिस और परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि सामान्य उल्लंघन के मुकाबले ऐसे मामलों में प्रवर्तन की कार्रवाई पर फोकस करें, जिसके उल्लंघन से दुर्घटनाएं घटती हैं. उन्होंने ओवर स्पीडिंग, बिना हैलमेट के वाहन चलाना, नशे की हालत में वाहन चलाना आदि पर विशेष ध्यान देते हुए इस पर तत्काल रोक लगाने को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.