श्रीनगर: एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक ने आदेश जारी किया है. अब छात्र 18 नवंबर तक तीसरे, पांचवें, सातवें और नौंवे सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. पूर्व में विवि द्वारा छात्रों की मांग पर अंतिम तिथि को बढ़ाकर दस नवंबर कर दिया था, लेकिन अभी भी कई छात्र प्रवेश नहीं ले पाए थे, जिसे देखते हुए अब फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 18 नवंबर किया गया है.
इसके अलावा छात्र विलंब शुल्क के साथ 23 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. वहीं ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के बाद छायाप्रति को परीक्षा अनुभाग में जमा करने की तिथि 26 नवंबर रखी गई है. एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय एक सप्ताह में सभी विषयों के परीक्षा परिणाम जारी कर देगा. दरअसल, कई पाठ्यक्रमों में क्रेडिट पूरे नहीं होने के कारण कई छात्र नये शैक्षणिक सत्र में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं. वहीं, विषम सेमेस्टर में बैक लगने और सम सेमेस्टर का परिणाम न आने से भी कई छात्र प्रवेश को लेकर चिंतित हैं.
बीएएलएलबी प्रथम वर्ष के छात्र आशीष गोदियाल ने कहा कि उनका पहले सेमेस्टर में क्रेडिट कम हैं और दूसरे तक घोषित नहीं हो पाया है. क्रेडिट होने के कारण वें अभी तक नए सत्र के तृतीय सेमेस्टर में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं.
छात्र नेता महिपाल बिष्ट ने कहा कि कई ऐसे छात्र भी हैं, जो सम सेमेस्टर का परिणाम घोषित न होने के कारण प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रहे हैं, जबकि परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि नजदीक है.
वहीं, एचएनबी गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. जेएस चौहान ने कहा कि परीक्षा परिणामों की अतिशीघ्र जारी करने का प्रयास किया जा रहा है. कई पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गए हैं, जबकि शेष बचे पाठ्यक्रमों के रिजल्ट भी एक सप्ताह के अंदर जारी कर दिए जाएंगे. छात्रों को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-