रुद्रप्रयाग: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग (Rishikesh Karnprayag rail project) नई ब्रॉडगेज लाइन निर्माण के चलते मरोड़ा गांव को भारी खतरा उत्पन्न हो गया है. ऐसे में प्रभावितों की समस्याओं के निराकरण के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित (District Magistrate Mayur Dixit) ने रेलवे अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं. डीएम ने रेलवे अधिकारियों से ग्रामीणों के साथ आवश्यक समन्वय एवं परियोजना को लेकर उनके सहयोग को आवश्यक बताया है.
जिला कार्यालय सभागार कक्ष में प्रभावितों की समस्याओं की जनसुनवाई के दौरान मरोड़ा के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया. इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने आवासीय भवन का वास्तविक मूल्यांकन न होने, भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने, खसरा खतौनी का पुनः आकलन, मुआवजा वितरण में विषमता आदि जैसी समस्याओं की ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित किया. जिस पर जिलाधिकारी ने रेलवे अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि परियोजना निर्माण के चलते ग्रामीणों की हर समस्या का निराकरण किया जाए.
पढ़ें- रुद्रप्रयाग हिट एंड रन मामले में अभी तक पकड़ में नहीं आया चालक, DM से मिले जनप्रतिनिधि
उन्होंने प्रभावित व्यक्तियों की शिकायत पर रेलवे के अधिकारियों को परियोजना में अधिग्रहित हुई भूमि, मकान, गौशाला, शौचालयों, पैदल रास्तों का मुआवजा व मरम्मत करने सहित पेयजल लाइन व विद्युत आदि को यथाशीघ्र सुचारू करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि रेलवे के अधिकारियों को ग्रामीणों के साथ समय-समय पर आवश्यक संवाद कर उनकी हर समस्या को गंभीरता से लेने व अनिवार्य रूप से उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए. साथ ही ग्रामीणों के साथ अधिकारियों को आवश्यक समन्वय बनाने की आवश्यकता पर बल दिया.
रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने जन सुनवाई में प्रतिभाग करते हुए रेलवे अधिकारियों को कार्यशैली में बदलाव लाने को कहा. उन्होंने रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए यथासंभव निस्तारण किया जाए.