ETV Bharat / state

योग केंद्र के रूप में विकसित हो रहा रुद्रप्रयाद संगम तट, रुद्रनाथ नगरी को मिल रही नई पहचान - Rudraprayag Yoga Center

रुद्रप्रयाग संगम तट को योग केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है. जिला पर्यटन विभाग के सहयोग से इसे विकसित किया जा रहा है. जिससे भगवान रुद्रनाथ की नगरी को नई पहचान मिल रही है.

Etv Bharat
योग केंद्र के रूप में विकसित हो रहा रुद्रप्रयाद संगम तट
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 7, 2024, 5:41 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की पहल पर रुद्रप्रयाग संगम तट को योग केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. इसका आगाज रविवार सुबह जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों ने संगम तट पर योग की पहली क्लास लेकर किया. रविवार सुबह संगम तट पर योग करने पहुंचे रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने जिला अधिकारी के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि भगवान रुद्रनाथ की नगरी में संगम तट पर योग अभ्यास शुरू होना हमारे लिए गर्व की बात है.

भरत सिंह चौधरी ने कहा भगवान नारद की इस तपस्थली का सदुपयोग पहली बार जनपद में शुरू हो सका है. उन्होंने कहा स्वस्थ शरीर, मस्तिष्क और भौतिकवाद को त्यागना ही योग का उद्देश्य है. इसके लिए नियमित योग अभ्यास होना जरूरी है. जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने इस प्रयास का श्रेय स्थानीय जनप्रतिनिधियों को देते हुए कहा कि मां गंगा के तट पर योग अभ्यास करना अपने आप में एक आनंद की अनुभूति देता है. उन्होंने सभी लोगों से अपने दिनचर्या में योग अभ्यास को शामिल करने की अपील की. साथ ही अपने आसपास अन्य लोगों को भी योग से जोड़ने को कहा.

पढे़ं- प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर डकैती मामला, शातिर परवेज उर्फ बाबा मेरठ से गिरफ्तार

इस दौरान जिलाधिकारी ने संगम तट पर बने मंदिर एवं आश्रम का निरीक्षण भी किया. उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को संगम तट को योग केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए अनिवार्य प्रयास करने के निर्देश भी दिए. साथ ही नगर पालिका को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर योग गुरु मयंक पवार ने योग प्रशिक्षण दिया. जिलाध्यक्ष भाजपा महावीर पंवार ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए.

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की पहल पर रुद्रप्रयाग संगम तट को योग केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. इसका आगाज रविवार सुबह जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों ने संगम तट पर योग की पहली क्लास लेकर किया. रविवार सुबह संगम तट पर योग करने पहुंचे रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने जिला अधिकारी के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि भगवान रुद्रनाथ की नगरी में संगम तट पर योग अभ्यास शुरू होना हमारे लिए गर्व की बात है.

भरत सिंह चौधरी ने कहा भगवान नारद की इस तपस्थली का सदुपयोग पहली बार जनपद में शुरू हो सका है. उन्होंने कहा स्वस्थ शरीर, मस्तिष्क और भौतिकवाद को त्यागना ही योग का उद्देश्य है. इसके लिए नियमित योग अभ्यास होना जरूरी है. जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने इस प्रयास का श्रेय स्थानीय जनप्रतिनिधियों को देते हुए कहा कि मां गंगा के तट पर योग अभ्यास करना अपने आप में एक आनंद की अनुभूति देता है. उन्होंने सभी लोगों से अपने दिनचर्या में योग अभ्यास को शामिल करने की अपील की. साथ ही अपने आसपास अन्य लोगों को भी योग से जोड़ने को कहा.

पढे़ं- प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर डकैती मामला, शातिर परवेज उर्फ बाबा मेरठ से गिरफ्तार

इस दौरान जिलाधिकारी ने संगम तट पर बने मंदिर एवं आश्रम का निरीक्षण भी किया. उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को संगम तट को योग केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए अनिवार्य प्रयास करने के निर्देश भी दिए. साथ ही नगर पालिका को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर योग गुरु मयंक पवार ने योग प्रशिक्षण दिया. जिलाध्यक्ष भाजपा महावीर पंवार ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.