ETV Bharat / state

Rishikesh Karanprayag Rail Project: रुद्रप्रयाग में रेलवे की मुख्य टनल हुई आर पार, कर्मचारियों ने मनाया जश्न - मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड

ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण में एक और बड़ी सफलता मिली है. रुद्रप्रयाग में जवाडी बाईपास से नरकोटा तक रेलवे की मुख्य टनल का ब्रेक थ्रू हो गया है. यह टनल 3.2 किमी लंबी है. जिससे होकर ट्रेन गुजरेगी.

Rishikesh Karnaprayag Rail Project
ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 9:41 PM IST

रुद्रप्रयागः बहुप्रतिक्षित 125 किमी लंबी ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण में रेल विकास निगम को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. जवाडी बाईपास से नरकोटा तक रेलवे की 3.2 किमी लंबी मुख्य टनल भी आर पार हो गई है. दिन रात काम पर जुटे मजदूर, अधिकारी और कर्मचारियों ने इस सफलता पर खुशी जताई है.

महत्वाकांक्षी ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के तहत रुद्रप्रयाग में दो टनल एक साथ बन रही है. जिसमें एक मुख्य टनल बनाई जा रही है. जिसमें रेल का आवागमन होगा. इसी के बगल में दूसरी टनल भी बनाई जा रही है. जो विपरीत परिस्थिति में काम आएगी. फरवरी महीने में मेगा कंपनी ने एडिट 7 जवाड़ी बाईपास से नरकोटा तक ब्रेक थ्रू किया था, जबकि मंगलवार को टनल 13 मुख्य सुरंग को भी आर पार करने में कामयाबी मिली है.
ये भी पढ़ेंः नैथाणा ब्रिज की मापी गई भार क्षमता, आम जनता के लिए जल्द खुलेगा पुल

केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों पर रेल विकास निगम की ओर से ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने मुख्य सुरंग के ब्रेक थ्रू होने पर खुशी जताई है. कंपनी के महाप्रबंधक एचएन सिंह ने बताया कि जवाड़ी बाईपास से नरकोटा तक 3.2 किमी मुख्य सुरंग को बीती रात आर पार कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि रेल विकास निगम के निर्देशों के अनुरूप रेल लाइन का निर्माण तेज गति से किया जा रहा है. एक साल के भीतर जवाडी बाईपास से सुमेरपुर की सुरंग को भी आर पार दिया जाएगा. यह सुरंग 6.2 किमी लंबी होगी. बता दें कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना का निर्माण तेजी से चल रहा है. करीब 125.20 किलोमीटर लंबी रेलमार्ग का 84.24 फीसदी भाग यानि 105.47 किलोमीटर भाग भूमिगत है. जबकि, बाकी हिस्सा पुल से गुजरेगा. इस परियोजना में 12 रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे.

रुद्रप्रयागः बहुप्रतिक्षित 125 किमी लंबी ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण में रेल विकास निगम को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. जवाडी बाईपास से नरकोटा तक रेलवे की 3.2 किमी लंबी मुख्य टनल भी आर पार हो गई है. दिन रात काम पर जुटे मजदूर, अधिकारी और कर्मचारियों ने इस सफलता पर खुशी जताई है.

महत्वाकांक्षी ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के तहत रुद्रप्रयाग में दो टनल एक साथ बन रही है. जिसमें एक मुख्य टनल बनाई जा रही है. जिसमें रेल का आवागमन होगा. इसी के बगल में दूसरी टनल भी बनाई जा रही है. जो विपरीत परिस्थिति में काम आएगी. फरवरी महीने में मेगा कंपनी ने एडिट 7 जवाड़ी बाईपास से नरकोटा तक ब्रेक थ्रू किया था, जबकि मंगलवार को टनल 13 मुख्य सुरंग को भी आर पार करने में कामयाबी मिली है.
ये भी पढ़ेंः नैथाणा ब्रिज की मापी गई भार क्षमता, आम जनता के लिए जल्द खुलेगा पुल

केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों पर रेल विकास निगम की ओर से ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने मुख्य सुरंग के ब्रेक थ्रू होने पर खुशी जताई है. कंपनी के महाप्रबंधक एचएन सिंह ने बताया कि जवाड़ी बाईपास से नरकोटा तक 3.2 किमी मुख्य सुरंग को बीती रात आर पार कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि रेल विकास निगम के निर्देशों के अनुरूप रेल लाइन का निर्माण तेज गति से किया जा रहा है. एक साल के भीतर जवाडी बाईपास से सुमेरपुर की सुरंग को भी आर पार दिया जाएगा. यह सुरंग 6.2 किमी लंबी होगी. बता दें कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना का निर्माण तेजी से चल रहा है. करीब 125.20 किलोमीटर लंबी रेलमार्ग का 84.24 फीसदी भाग यानि 105.47 किलोमीटर भाग भूमिगत है. जबकि, बाकी हिस्सा पुल से गुजरेगा. इस परियोजना में 12 रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.