ETV Bharat / state

ओंकारेश्वर मंदिर: प्राचीन कोठा भवन का जीर्णोद्धार, ₹470.30 लाख की लागत से होगी मरम्मत

पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ स्थित जर्जर हो चुके प्राचीन कोठा भवन के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू कर दिया गया है. 470.30 लाख रुपए की लागत से 3 चरण में भवन का जीर्णोद्धार किया जाएगा.

Omkareshwar Temple
ओंकारेश्वर मंदिर
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 10:18 PM IST

रुद्रप्रयाग: श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने एक्सप्रेस पब्लिकेशन (मदुरै) के सहयोग से ऐतिहासिक एवं विख्यात पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ स्थित प्राचीन कोठा भवन जीर्णोद्धार का कार्य शुरू कर दिया गया है. रविवार को विधिवत रूप से एक्सप्रेस समूह के द्वारा साइड डेवलपमेंट कार्य शुरू कर दिया गया.

उल्लेखनीय है कि 14 अप्रैल बैसाखी के दिन श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में कोठा भवन जीर्णोद्धार हेतु गणमान्य लोगों की उपस्थिति में भूमि पूजन किया. इससे पहले आर्किटेक्टों द्वारा जीर्णोद्धार का प्रारूप तैयार कर मंदिर समिति को सौंपा था. तमाम विभागीय औपचारिकताओं को पूर्ण करने के बाद आज (30 जुलाई) से काम शुरू कर दिया गया.
ये भी पढ़ेंः रुद्रेश्वर-बौखनाग डोलियों का हुआ भव्य स्वागत, बदरी-केदार के लिए हुई रवाना

जीर्णोद्धार के तहत तीन चरणों में कार्य प्रस्तावित हैं. पहले चरण में भैरव नाथ मंदिर, पंच केदार गद्दी, मां बाराही मंदिर, भोग मंडी और दूसरे चरण में मां चंडिका मंदिर, उषा-अनिरुद्ध विवाह स्थल आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर का जीर्णोद्धार प्रस्तावित है. जबकि तीसरे चरण में श्री ओंकारेश्वर मंदिर के परिसर तथा बाहर अवस्थापना सुविधाओं जैसे सड़क, पार्किंग, पेयजल तथा जन सुविधाओं को विकसित किया जाना है.

प्रथम चरण के कार्य के लिए एक्सप्रेस पब्लिकेशन (मदुरै) प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 470.30 लाख खर्च होने का अनुमान है. बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्रथम चरण के कार्य से पहले एक्सप्रेस पब्लिकेशन द्वारा बीकेटीसी की देखरेख में साइड डेवलपमेंट का कार्य शुरू किया गया है. इस अवसर पर मंदिर समिति अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता विपिन तिवारी तथा जेई विपिन कुमार साइड डेवलपमेंट कार्य का मूल्यांकन कर रहे हैं.

रुद्रप्रयाग: श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने एक्सप्रेस पब्लिकेशन (मदुरै) के सहयोग से ऐतिहासिक एवं विख्यात पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ स्थित प्राचीन कोठा भवन जीर्णोद्धार का कार्य शुरू कर दिया गया है. रविवार को विधिवत रूप से एक्सप्रेस समूह के द्वारा साइड डेवलपमेंट कार्य शुरू कर दिया गया.

उल्लेखनीय है कि 14 अप्रैल बैसाखी के दिन श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में कोठा भवन जीर्णोद्धार हेतु गणमान्य लोगों की उपस्थिति में भूमि पूजन किया. इससे पहले आर्किटेक्टों द्वारा जीर्णोद्धार का प्रारूप तैयार कर मंदिर समिति को सौंपा था. तमाम विभागीय औपचारिकताओं को पूर्ण करने के बाद आज (30 जुलाई) से काम शुरू कर दिया गया.
ये भी पढ़ेंः रुद्रेश्वर-बौखनाग डोलियों का हुआ भव्य स्वागत, बदरी-केदार के लिए हुई रवाना

जीर्णोद्धार के तहत तीन चरणों में कार्य प्रस्तावित हैं. पहले चरण में भैरव नाथ मंदिर, पंच केदार गद्दी, मां बाराही मंदिर, भोग मंडी और दूसरे चरण में मां चंडिका मंदिर, उषा-अनिरुद्ध विवाह स्थल आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर का जीर्णोद्धार प्रस्तावित है. जबकि तीसरे चरण में श्री ओंकारेश्वर मंदिर के परिसर तथा बाहर अवस्थापना सुविधाओं जैसे सड़क, पार्किंग, पेयजल तथा जन सुविधाओं को विकसित किया जाना है.

प्रथम चरण के कार्य के लिए एक्सप्रेस पब्लिकेशन (मदुरै) प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 470.30 लाख खर्च होने का अनुमान है. बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्रथम चरण के कार्य से पहले एक्सप्रेस पब्लिकेशन द्वारा बीकेटीसी की देखरेख में साइड डेवलपमेंट का कार्य शुरू किया गया है. इस अवसर पर मंदिर समिति अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता विपिन तिवारी तथा जेई विपिन कुमार साइड डेवलपमेंट कार्य का मूल्यांकन कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.