ETV Bharat / state

अलकनंदा में पानी बढ़ने से टापू पर फंसी 4 गाय, तीन दिन बाद SDRF ने किया रेस्क्यू - उत्तराखंड न्यूज

एसडीआरएफ और पुलिस के जवानों ने अलकनंदा नदी के बीच रेत के टीले पर फंसी चार गायों का सफल रेस्क्यू किया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों की प्रशंसा की है.

गायों को सफल रेस्क्यू
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 12:04 PM IST

Updated : Jul 2, 2019, 12:36 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिला मुख्यालय के जवाड़ी बाईपास राजमार्ग पर अलकनंदा नदी के एक टापू पर 4 गायें पिछले तीन दिन से फंसी हुईं थी. बारिश के कारण तेज बहाव और नदी का रूख दो जगहों से होने के कारण गाय नदी पार नहीं कर पा रही थी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ जवानों ने गायों का सफल रेस्क्यू किया.

सोमवार रात को चमोली जिले में हुई तेज बारिश के बाद अकलनंदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया. नदी का जलस्तर बढ़ने से अलकनंदा नदी के एक टापू में चार गायें तीन दिन से फंस गईं थी. तेज बहाव और नदी का रूख दो जगहों से होने के कारण गायें नदी पार नहीं कर पा रही थी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बाद पुलिस एवं एसडीआरएफ टीम को दी.

नदी के बीच फंसी गायों को सफल रेस्क्यू

पढ़ें- पर्स चोरी को लेकर पर्यटक और स्थानीय लोगों में मारपीट, पुलिस ने कराया समझौता

कुछ ही देर में मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने गायों का सफल रेस्क्यू किया. जवानों ने रस्सी के सहारे गायों को दूसरे छोर पर खींचा. इस दौरान जवानों को खासी मशक्कत करनी पड़ी. स्थानीय लोगों ने पुलिस एवं एसडीआरएफ जवानों का आभार जताया.

रुद्रप्रयाग: जिला मुख्यालय के जवाड़ी बाईपास राजमार्ग पर अलकनंदा नदी के एक टापू पर 4 गायें पिछले तीन दिन से फंसी हुईं थी. बारिश के कारण तेज बहाव और नदी का रूख दो जगहों से होने के कारण गाय नदी पार नहीं कर पा रही थी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ जवानों ने गायों का सफल रेस्क्यू किया.

सोमवार रात को चमोली जिले में हुई तेज बारिश के बाद अकलनंदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया. नदी का जलस्तर बढ़ने से अलकनंदा नदी के एक टापू में चार गायें तीन दिन से फंस गईं थी. तेज बहाव और नदी का रूख दो जगहों से होने के कारण गायें नदी पार नहीं कर पा रही थी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बाद पुलिस एवं एसडीआरएफ टीम को दी.

नदी के बीच फंसी गायों को सफल रेस्क्यू

पढ़ें- पर्स चोरी को लेकर पर्यटक और स्थानीय लोगों में मारपीट, पुलिस ने कराया समझौता

कुछ ही देर में मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने गायों का सफल रेस्क्यू किया. जवानों ने रस्सी के सहारे गायों को दूसरे छोर पर खींचा. इस दौरान जवानों को खासी मशक्कत करनी पड़ी. स्थानीय लोगों ने पुलिस एवं एसडीआरएफ जवानों का आभार जताया.

रेत के टीले में फंसी चार गायों का सफल रेस्क्यू
तीन दिनों से अलकनंदा नदी के बीच में फंसी थी गाये
पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों ने रस्सी के सहारे निकाला बाहर
उत्तराखण्ड डेस्क
स्लग - गायों का रेस्क्यू
रिपोर्ट - रोहित डिमरी/02 जुलाई 2019/रुद्रप्रयाग/एवी
एंकर - रुद्रप्रयाग मुख्यालय के जवाड़ी बाईपास राजमार्ग पर अलकनंदा नदी के नीचे एक टापू में चार गाये फंसी हुई थी, जिन्हें स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल निकाल लिया है। ये गाये तीन दिन से नदी के बीच में रेत के टीले में फंसी थी।
दरअसल, पिछले तीन दिनों से चार गाये जवाड़ी बाईपास राजमार्ग के नीचे अलकनंदा नदी के बीच में फंसी थी। नदी का रूख दो जगहों से होने के कारण गाये नदी को पार नहीं कर पा रही थी। सोमवार रात्रि को चमोली जिले में हुई तेज बारिश के बाद अकलनंदा नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया, जिस कारण गायों को दूसरे छोर में आने में और दिक्कतें होने लगी। मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि गायों के दोनों ओर नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है और गाय नदी में जाने से कतरा रही हैं। ऐसे में उन्होंने सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और गायों का रेस्क्यू शुरू किया गया। जवान रस्सी के सहारे रेत के बने टीले पर पहुंचे और गायों को रस्सी में बांधकर नदी के दूसरे छोर की ओर खींचा। इस दौरान पुलिस जवानों को खासी मशक्कत करनी पड़ी और गायों को सुरक्षित निकाला जा सका। स्थानीय लोगों ने पुलिस एवं एसडीआरएफ के जवानों का आभार जताया। 
Last Updated : Jul 2, 2019, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.