रुद्रप्रयाग: रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कोरोना वायरस को लेकर निर्देशित किया. जिसमें उन्होंने रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम को जनपद के विभिन्न गांवों में जाकर ग्रामीणों को जागरुक करने को कहा. जिसके बाद से रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम विश्वव्यापी महामारी कोरोना के संक्रमण को लेकर व्यापक स्तर पर जन जागरूकता और प्रचार-प्रसार के कार्य में जुटी है.
बता दें कि, जनपद मुख्यालय से क्वीली कुरझण, केदारघाटी के अधिकांश गांव, गौरीकुंड, ऊखीमठ, मनसूना, खांकरा और चोपता दुग्गलबिट्टा से होते हुए परकंडी भीरी तक जन जागरूकता अभियान चलाया गया. जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में समय-समय पर ड्रोन तकनीकी के माध्यम से लगभग 55 विभिन्न गांव का निरीक्षण भी किया जा चुका है.
दरअसल, निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अधिकांश जनता कोरोना को लेकर जागरूक हो चुकी है. इस महामारी से बचने के लिए जनता स्वयं जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थानीय दुकानें बंद हैं और ग्रामीण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.
वहीं रेड क्रॉस सोसाइटी ने लोगों को भी बताया कि अगर कोई व्यक्ति बाहर से आया है तो उसे क्वारंटाइन रहना पड़ेगा. ऐसा न करने पर उसके खिलाफ महामारी अधिनियम 1897, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.