ETV Bharat / state

भारी बारिश के चलते मुनस्यारी में कई घरों में घुसा पानी, खतरे की जद में दर्जनभर मकान - बीआरओ की कार्यप्रणाली पर सवाल

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में मूसलाधार बारिश से रांथी, बसंतकोट, कव्वाधार और थापा में भारी तबाही हुई है. साथ ही लोगों के घरों में मलबा घुस गया है. उधर, चीन सीमा को जोड़ने वाला मुनस्यारी-लीलम मोटरमार्ग भी भूस्खलन के कारण बंद हो गया है.

pithoragarh news
पिथौरागढ़ बारिश
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 4:57 PM IST

पिथौरागढ़: मुनस्यारी तहसील में भारी बारिश के चलते जन-जीवन प्रभावित हो गया है. बीती रात हुई भारी बारिश के चलते दर्जनभर से ज्यादा घरों में मलबा घुस गया है. इतना ही नहीं दर्जनभर घर भी खतरे की जद में आए हैं. बारिश के कारण रांथी, बसंतकोट, कव्वाधार और थापा में भारी तबाही हुई है. रांथी के ग्रामीणों का आरोप है कि बीआरओ की लापरवाही के कारण उनके घरों में मलबा घुसा है. उधर, चीन सीमा को जोड़ने वाला मुनस्यारी-लीलम मोटरमार्ग भी भूस्खलन के कारण बंद हो गया है.

मुनस्यारी में कई घरों में घुसा पानी.

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. बारिश से जहां कई घरों में मलबा घुस गया तो वहीं कई घरों के आस-पास बरसाती नालियां बह रही है. ढीलम, जौलढुंगा, थापा, राथी, चौना, बसंतकोट, सेरा, कैठी, सेवला इत्यादि गांवों में लोगों के घरों को काफी नुकसान पहुंचा है. आपदाग्रस्त गांवों में लोग दहशत में हैं.

ये भी पढ़ेंः नेलांग घाटी सहित प्रदेश के कई इलाकों में रेस्क्यू में जुटी SDRF, 24 घंटे से जारी अभियान

वहीं, रांथी गांव में आई आपदा को लेकर ग्रामीणों ने बीआरओ की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बीआरओ की ओर से की गई सड़क कटिंग का मलबा लोगों के घरों में घुस रहा है. ऐसे में यहां लोग खौफजदा हैं. वहीं, प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रही है.

पिथौरागढ़: मुनस्यारी तहसील में भारी बारिश के चलते जन-जीवन प्रभावित हो गया है. बीती रात हुई भारी बारिश के चलते दर्जनभर से ज्यादा घरों में मलबा घुस गया है. इतना ही नहीं दर्जनभर घर भी खतरे की जद में आए हैं. बारिश के कारण रांथी, बसंतकोट, कव्वाधार और थापा में भारी तबाही हुई है. रांथी के ग्रामीणों का आरोप है कि बीआरओ की लापरवाही के कारण उनके घरों में मलबा घुसा है. उधर, चीन सीमा को जोड़ने वाला मुनस्यारी-लीलम मोटरमार्ग भी भूस्खलन के कारण बंद हो गया है.

मुनस्यारी में कई घरों में घुसा पानी.

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. बारिश से जहां कई घरों में मलबा घुस गया तो वहीं कई घरों के आस-पास बरसाती नालियां बह रही है. ढीलम, जौलढुंगा, थापा, राथी, चौना, बसंतकोट, सेरा, कैठी, सेवला इत्यादि गांवों में लोगों के घरों को काफी नुकसान पहुंचा है. आपदाग्रस्त गांवों में लोग दहशत में हैं.

ये भी पढ़ेंः नेलांग घाटी सहित प्रदेश के कई इलाकों में रेस्क्यू में जुटी SDRF, 24 घंटे से जारी अभियान

वहीं, रांथी गांव में आई आपदा को लेकर ग्रामीणों ने बीआरओ की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बीआरओ की ओर से की गई सड़क कटिंग का मलबा लोगों के घरों में घुस रहा है. ऐसे में यहां लोग खौफजदा हैं. वहीं, प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.