रुद्रप्रयागः केदारनाथ धाम आने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. यात्रियों को अब बाबा केदार के दर्शनों के लिए बर्फबारी व बारिश में नहीं भीगना पड़ेगा. इसके लिए पहली बार केदारनाथ में रेन शेल्टर (Kedarnath Rain shelter) लगाए गए हैं. रेन शेल्टर का निर्माण होने से बारिश और बर्फबारी के दौरान भी यात्री बाबा केदार के दर्शनों के लिए लाइन में खड़े रह सकते हैं.
विश्व विख्यात केदारनाथ धाम हिमालय में बसा हुआ है और यहां कब मौसम बदल जाए, इसका कोई अंदाजा नहीं लगा पाता है. केदारनाथ धाम लगभग 12 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यहां मई और जून जैसे गर्मी के महीनों में भी बर्फबारी होती है तो बारिश यहां आम बात है. ग्रीष्मकाल के 6 महीने हर साल लाखों की संख्या में तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शनों को आते हैं और लाइन में लगकर वो बाबा केदार के दर्शन करते हैं. बर्फबारी व बारिश होने पर तीर्थयात्री परेशान रहा करते थे. ऐसे में यात्रियों को काफी दिक्कतें होती थी और वे हाईपोथर्मिया जैसी बीमारी से जूझते थे, लेकिन अब प्रशासन ने तीर्थयात्रियों के लिए रेन शेल्टर लगा दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ धाम में बनेगा फेब्रिकेटेड रेन शेल्टर, सरकार ने जारी किए 168.96 लाख रुपए
इस बार यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उन्हें धूप, बर्फबारी और बारिश से बचाने के लिए प्रशासन ने नई पहल की है. प्रशासन ने केदारनाथ मंदिर प्रांगण से गोल चबूतरे तक लगभग साढ़े तीन सौ मीटर की दूरी तक रेन शेल्टर लगा दिए हैं, जबकि इन रेन शेल्टरों को हेलीपैड तक लगाए जाने की कार्य योजना है. रेन शेल्टर लगने से यात्रियों को धूप, बारिश, बर्फबारी से राहत मिलेगी और वो आसानी से बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे.
सिक्स सिग्मा मेडिकल सर्विस के सीईओ डाॅ. प्रदीप भारद्वाज (Six Sigma Medical Service CEO Paradeep Bhardwaj) ने बताया कि केदारनाथ धाम में कब मौसम बदल जाए, कहा नहीं जा सकता. ऐसे में तीर्थयात्री बारिश में भीगते हुए लाइन में लगकर बाबा के दर्शनों का इंतजार करते हैं. प्रशासन की ओर से अब मंदिर प्रांगण से गोल चबूतरे तक रेन शेल्टर लगा दिए गए हैं. रेन शेल्टर लगने से जहां तीर्थयात्री बारिश में भीगने से बचेंगे वहीं, उन्हें हाईपोथर्मिया की चपेट में आने से भी बचेंगे. इसके लिए उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन का धन्यवाद अदा किया.
ये भी पढ़ेंः अब स्वच्छ और सुंदर नजर आ रहा बाबा केदार का धाम, अब तक 40 क्विंटल प्लास्टिक कचरा एकत्रित
वहीं, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित (Rudraprayag DM Mayur Dixit) ने बताया कि रेन शेल्टर साढ़े तीन सौ मीटर की दूरी पर लगा दिए गए हैं. इससे लाइन में लगे यात्रियों को सहूलियत मिलेगी. उन्होंने कहा कि स्थानीय तीर्थ पुरोहितों की मांग को पूरा किया जा रहा है. इसके अलावा यात्रा मार्ग पर शौचालयों की संख्या को भी बढ़ा दिया गया है. केदारनाथ में व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया जा रहा है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP