ETV Bharat / state

रुद्रप्रयागः उफान पर आया पुनाड गदेरा, लोगों ने सुरक्षित जगह पर लिया आसरा - heavy rain

रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार के बीचों बीच बहने वाला पुनाड गदेरा उफान पर आ गया है. गदेरे के उफान पर आने से आस-पास के भवनों को खतरा पैदा हो गया है.अचानक पुनाड गदेरे में पानी बढ़ने से लोगों ने अपने भवनों को छोड़ दिया है.

उफान पर आया पुनाड गदेरा
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 11:53 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिले के बिरो गांव के पास अतिवृष्टि से पुनाड गदेरा उफान पर है. जिसके बाद रुद्रप्रयाग बाजार में हड़कम्प मच गया. पुनाड गदेरा रुद्रप्रयाग बाजार के बीचों बीच से होकर गुजरता है. वहीं, स्थानीय प्रशासन ने गदेरे के आस-पास के भवनों को खाली करा दिया है.

पढ़ें:मेलाधिकारी दीपक रावत ने महाकुंभ तैयारियों का लिया जायजा, घाटों का किया निरीक्षण
दरअसल, जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण पुनाड गदेरा उफान पर है. ऐसे में लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.

उफान पर आया पुनाड गदेरा.

वहीं, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय रावत ने बताया कि पुनाड गदेरा उफान पर आ गया है, जिस कारण गदेरे के बढ़ने के बाद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है.

रुद्रप्रयाग: जिले के बिरो गांव के पास अतिवृष्टि से पुनाड गदेरा उफान पर है. जिसके बाद रुद्रप्रयाग बाजार में हड़कम्प मच गया. पुनाड गदेरा रुद्रप्रयाग बाजार के बीचों बीच से होकर गुजरता है. वहीं, स्थानीय प्रशासन ने गदेरे के आस-पास के भवनों को खाली करा दिया है.

पढ़ें:मेलाधिकारी दीपक रावत ने महाकुंभ तैयारियों का लिया जायजा, घाटों का किया निरीक्षण
दरअसल, जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण पुनाड गदेरा उफान पर है. ऐसे में लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.

उफान पर आया पुनाड गदेरा.

वहीं, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय रावत ने बताया कि पुनाड गदेरा उफान पर आ गया है, जिस कारण गदेरे के बढ़ने के बाद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है.

Intro: रूद्रप्रयाग जिले के बिरो गांव के पास अतिवृष्टि
पुनाड गदेरा उफान पर, रूद्रप्रयाग बाजार में हड़कम्प
गदेरा के आस-पास के लोगों से कराये गए भवन खाली

 रूद्रप्रयाग। रूद्रप्रयाग मुख्य बाजार के ठीक ऊपर बिरो गांव में अतिवृष्टि से पु नाड गदेरा उफान पर आ गया है, पुनाड गदेरा रूद्रप्रयाग बाजार के बीचोंबीच से होकर गुजरता है, ऐसे में खतरे की आहट होते ही पुलिस व नगर पालिका ने लोगों को अलर्ट कर दिया है। 
Body:दरअसल, जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण गाड़-गदेरे उफान पर आ गए हैं, ऐसे में लोगों के मन में डर का माहौल बना हुआ है, रूद्रप्रयाग मुख्य बाजार के बीचों बीच बहने वाला पुनाड गदेरा भी उफान पर आ गया है, गदेरे के उफान पर आने से आस पास के भवनों को खतरा पैदा हो गया है, अचानक से पुनाड गदेरे के बढ़ने से लोगों ने अपने भवनों को छोड़ दिया है, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय रावत ने बताया कि पुनाड गदेरा उफान पर आ गया है, जिस कारण भवनों को भी खतरा बन गया है,
गदेरे के बढ़ने के बाद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है,
बाइट- कुंवर सिंह, स्थानीय निवासी (पीली शर्ट में)
बाइट- संजय रावत, ईओ नगर पालिका (ब्लैक शर्ट में )Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.