ETV Bharat / state

केदारनाथ आपदा के मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि, तबाही को याद कर सिहर जाते हैं लोग - केदारनाथ आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि

तबाही का वह भयावह मंजर आज भी जब जेहन में आता है तो लोग सिहर उठते हैं. लोगों को आज भी याद है, जून 2013 में आई केदारनाथ की आपदा का वो दिन, जब हजारों लोगों की जान चली गई थी.

kedarnath disaster
केदारनाथ आपदा
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 5:43 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 6:49 PM IST

रुद्रप्रयागः केदारनाथ आपदा को आठ साल पूरे हो चुके हैं. इस त्रासदी में हजारों लोग काल के गाल में समा गए थे. जो भी इस भयानक मंजर को याद करता है, वो सिहर जाता है. आज भी इसके जख्मे हरे हैं. कई लोग आज भी अपनों को खोज रहे हैं. आठवीं बरसी के पर केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहित समाज और देवस्थानम् बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारियों ने आपदा में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. साथ ही दो मिनट का मौन भी रखा.

बता दें कि 16-17 जून 2013 को केदारनाथ में भीषण जल प्रलय आई थी. इस विनाशकारी आपदा में केदारनाथ पहुंचे हजारों भक्तों और स्थानीय लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. आधिकारिक आंकड़ों पर गौर करें तो इस आपदा में करीब 4,400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. आपदा की आठवीं बरसीं पर केदारनाथ धाम में आपदा में काल कलवित हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मौन रखा गया.

केदारनाथ आपदा के मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि.

ये भी पढ़ेंः आपदा के 8 सालों में कितना बदला केदारनाथ, विस्तार से पढ़ें

कांग्रेसियों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए बाबा केदार से की प्रार्थना

केदारनाथ आपदा में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस वरिष्ठ नेत्री डॉ. इंदिरा हृयदेश समेत दो अन्य कांग्रेसी नेताओं के आकस्मिक निधन पर भी शोक व्यक्त कर शांति के लिए प्रार्थना की.

कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

ये भी पढ़ेंः आपदा के 8 साल: आपदा के जख्मों पर मरहम, केदारनाथ में 90 फीसदी कार्य पूर्ण

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि केदारनाथ आपदा ने देश और दुनिया को हिलाकर रख दिया था. इस आपदा में हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई. उस दौरान कांग्रेस सरकार ने आपदा राहत कार्यों में काफी तेजी दिखाई थी, जिसके परिणाम स्वरूप केदारनाथ की तस्वीर बदल पाई है.

रुद्रप्रयागः केदारनाथ आपदा को आठ साल पूरे हो चुके हैं. इस त्रासदी में हजारों लोग काल के गाल में समा गए थे. जो भी इस भयानक मंजर को याद करता है, वो सिहर जाता है. आज भी इसके जख्मे हरे हैं. कई लोग आज भी अपनों को खोज रहे हैं. आठवीं बरसी के पर केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहित समाज और देवस्थानम् बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारियों ने आपदा में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. साथ ही दो मिनट का मौन भी रखा.

बता दें कि 16-17 जून 2013 को केदारनाथ में भीषण जल प्रलय आई थी. इस विनाशकारी आपदा में केदारनाथ पहुंचे हजारों भक्तों और स्थानीय लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. आधिकारिक आंकड़ों पर गौर करें तो इस आपदा में करीब 4,400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. आपदा की आठवीं बरसीं पर केदारनाथ धाम में आपदा में काल कलवित हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मौन रखा गया.

केदारनाथ आपदा के मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि.

ये भी पढ़ेंः आपदा के 8 सालों में कितना बदला केदारनाथ, विस्तार से पढ़ें

कांग्रेसियों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए बाबा केदार से की प्रार्थना

केदारनाथ आपदा में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस वरिष्ठ नेत्री डॉ. इंदिरा हृयदेश समेत दो अन्य कांग्रेसी नेताओं के आकस्मिक निधन पर भी शोक व्यक्त कर शांति के लिए प्रार्थना की.

कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

ये भी पढ़ेंः आपदा के 8 साल: आपदा के जख्मों पर मरहम, केदारनाथ में 90 फीसदी कार्य पूर्ण

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि केदारनाथ आपदा ने देश और दुनिया को हिलाकर रख दिया था. इस आपदा में हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई. उस दौरान कांग्रेस सरकार ने आपदा राहत कार्यों में काफी तेजी दिखाई थी, जिसके परिणाम स्वरूप केदारनाथ की तस्वीर बदल पाई है.

Last Updated : Jun 17, 2021, 6:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.