ETV Bharat / state

एक जुलाई से होने वाली केदारनाथ यात्रा को लेकर तैयारियां तेज

author img

By

Published : Jun 27, 2021, 2:15 PM IST

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने यात्रा से जुड़े विभागों के अधिकारियों को समय पर व्यवस्थाएं बहाल करने के निर्देश दिए हैं. यात्रा मार्ग में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही सुरक्षा और अन्य जरूरी सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है.

chardham- yatra
केदारनाथ यात्रा

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में आगामी एक जुलाई से शुरू होने वाली यात्रा को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. प्रशासन ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को यात्रा मार्ग और धाम में बुनियादी जरूरतें बहाल करने के निर्देश दिए हैं. वहीं केदारनाथ धाम में वर्तमान हालात के लिहाज से बहाल व्यवस्थाओं के हिसाब से ही यात्रियों को केदारनाथ धाम में रुकने की इजाजत होगी. साथ ही यात्रा शुरू होने से व्यापारियों में काफी खुशी है.

कोरोना संकट से कुछ राहत मिलने के बाद चरणबद्ध तरीके से सरकार द्वारा चारधाम यात्रा को शुरू किया जा रहा है. एक जुलाई से जिले के लोगों को केदारनाथ धाम जाने की अनुमति दी जाएगी. इसके लिए उन्हें कोरोना निगेटिव रिर्पोट दिखानी होगी, जबकि इसके बाद 11 जुलाई से उत्तराखंड राज्य के लोगों को चारों धामों में जाने की अनुमति दी जाएगी.

Preparations started for Kedarnath Yatra
यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक.

पढ़ें-देवभूमि का नजदीकी से करना चाहते हैं दीदार तो चले आइये यहां, स्थानीय लोग हुए रूबरू

इसी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन स्तर से यात्रा तैयारियां होने लगी है. जिलाधिकारी मनुज गोयल ने यात्रा से जुड़े विभागों के अधिकारियों को समय पर व्यवस्थाएं बहाल करने के निर्देश दिए हैं. यात्रा मार्ग में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही सुरक्षा और अन्य जरूरी सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है.

केदारनाथ में भी यात्रियों के ठहरने को लेकर व्यवस्थाएं बहाल करने के लिए निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराते हुए यात्रा संचालित की जाएगी. इसके लिए सरकार द्वारा जारी कोरोना एसओपी का पालन किया जाएगा. वहीं यात्रा शुरू होने से स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में आगामी एक जुलाई से शुरू होने वाली यात्रा को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. प्रशासन ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को यात्रा मार्ग और धाम में बुनियादी जरूरतें बहाल करने के निर्देश दिए हैं. वहीं केदारनाथ धाम में वर्तमान हालात के लिहाज से बहाल व्यवस्थाओं के हिसाब से ही यात्रियों को केदारनाथ धाम में रुकने की इजाजत होगी. साथ ही यात्रा शुरू होने से व्यापारियों में काफी खुशी है.

कोरोना संकट से कुछ राहत मिलने के बाद चरणबद्ध तरीके से सरकार द्वारा चारधाम यात्रा को शुरू किया जा रहा है. एक जुलाई से जिले के लोगों को केदारनाथ धाम जाने की अनुमति दी जाएगी. इसके लिए उन्हें कोरोना निगेटिव रिर्पोट दिखानी होगी, जबकि इसके बाद 11 जुलाई से उत्तराखंड राज्य के लोगों को चारों धामों में जाने की अनुमति दी जाएगी.

Preparations started for Kedarnath Yatra
यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक.

पढ़ें-देवभूमि का नजदीकी से करना चाहते हैं दीदार तो चले आइये यहां, स्थानीय लोग हुए रूबरू

इसी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन स्तर से यात्रा तैयारियां होने लगी है. जिलाधिकारी मनुज गोयल ने यात्रा से जुड़े विभागों के अधिकारियों को समय पर व्यवस्थाएं बहाल करने के निर्देश दिए हैं. यात्रा मार्ग में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही सुरक्षा और अन्य जरूरी सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है.

केदारनाथ में भी यात्रियों के ठहरने को लेकर व्यवस्थाएं बहाल करने के लिए निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराते हुए यात्रा संचालित की जाएगी. इसके लिए सरकार द्वारा जारी कोरोना एसओपी का पालन किया जाएगा. वहीं यात्रा शुरू होने से स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.