रुद्रप्रयाग: प्रमोद गुसाईं को उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई अगस्त्यमुनि का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही अग्रिम चुनावों तक पूरी कार्यकारणी को भंग कर दिया गया है. वहीं अगस्त्यमुनि व्यापार संघ के निवर्तमान अध्यक्ष मोहन रौतेला के जिला महामंत्री के पद पर मनोनीत होने के बाद व्यापारियों में अध्यक्ष पद को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, जो बीते कुछ दिनों से विवाद का विषय बना हुआ था. शुक्रवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने व्यापारी प्रतिनिधियों से चर्चा की और प्रमोद गुसाईं को अग्रिम चुनावों तक कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया.
गढ़वाल प्रभारी पूर्व राज्यमंत्री सुरेश बिष्ट ने कहा कि इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में हमारे व्यापारी बंधु कोरोना वॉरियर के रूप में काम कर रहे हैं. प्रदेश संगठन इस आपदा की घड़ी में व्यापारियों की बैंक लिमिट पर ब्याज माफी, व्यापारियों का बीमा, बिजली- पानी के बिल को माफ करने की लड़ाई लड़ रहा है. इस संबंध में राज्य और केंद्र सरकार से लगातार वार्ता की जा रही है.
उद्योग व्यापार मंडल के जिला प्रभारी ईश्वरी चन्द्र मैखुरी ने व्यापारी प्रतिनिधियों से नगर पंचायत और जिला प्रशासन के साथ तालमेल के साथ कार्य करने और नगर इकाई के सभी व्यापारियों को एकजुट होने का आह्वान किया.
यह भी पढ़ें-अफसरों से बोले सीएम, बेरोजगारों को स्वरोजगार में मिले प्राथमिकता
कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजेश बगवाडी ने कहा कि पूर्व में नगर इकाई के चुनाव की सारी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी थी, लेकिन कोरोना महामारी के बाद हुए लाॅकडाउन के चलते चुनावों को स्थगित किया गया था और स्थिति सामान्य होने पर चुनाव कराए जाएंगे.