रुद्रप्रयागः 10 ग्राम पंचायतों में प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर चुनाव होंगे. जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि 9 और 10 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन होगा. 11 को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 12 दिसंबर को नाम वापसी होगी. इसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे.
19 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. 21 दिसंबर को मतगणना की जाएगी. जिला निर्वाचन अधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि विकासखंड ऊखीमठ में गुप्तकाशी, रविग्राम, गिरिया, जालमल्ला, न्यालसू एवं सांकरी नाम से छह ग्राम पंचायतें हैं. यहां ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों के कुल 430 पद हैं.
विकासखंड जखोली में कपणियां, कोटी व काण्डा तीन ग्राम पंचायतें हैं, यहां ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों के कुल 455 पद हैं. विकासखंड अगस्त्यमुनि में पाटा नाम से एक ग्राम पंचायत है. यहां ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों के कुल 678 पद हैं.
यह भी पढ़ेंः योगा ब्रांड एंबेसडर के मामले में CM ने लिया एक्शन, सेवा विस्तार और वेतन देने का आदेश
जनपद के तीनों विकासखंडो में ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों के 1563 पद रिक्त हैं. इसके अलावा विकासखंड ऊखीमठ में भेत सेम व देवली भणीग्राम सहित दो क्षेत्र पंचायत पदों पर चुनाव होगा.