ETV Bharat / state

रुद्रप्रयागः बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों का चढ़ा पारा, विभाग पर लगाये गंभीर आरोप - रुद्रप्रयाग में 12 घंटे बिजली गुल रही

नगर में एक फेज पर बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि खंभा टूटने के कारण यह समस्या पैदा हुई.

power
विद्युत आपूर्ति
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 2:43 PM IST

रुद्रप्रयागः नगर में मंगलवार को तड़के अचानक बिजली आपूर्ति लड़खड़ा गई. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार एक फेज पर बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिसकी वजह से 12 घंटे तक बिजली गुल रही. उपभोक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि थर्टी फस्ट और नव वर्ष आगमन के मौके पर बिजली की बदहाल व्यवस्था से सभी को दिक्कतें हुईं. इधर बिजली निगम का कहना है कि पोल टूटने के कारण यह समस्या सामने आई.

नगर में एक फेज पर बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों को कड़ाके की सर्दी के साथ ही अंधेरे में दिक्कतें उठानी पड़ी. लोग बिजली आने की उम्मीद में बैठे रहे, मगर शाम तक आपूर्ति बंद रही. दूसरी ओर एक फेज पर बिजली न होने के कारण और लोगों की दिक्कतें देखकर बिजली निगम ने दूसरे फेज की भी आपूर्ति कुछ देर के लिए रोक दी.

स्थानीय निवासी ताजबर, अखिल काला, महेंद्र सिंह, खुशाल रावत, केशव नौटियाल, विक्रांत खन्ना, लक्ष्मण बिष्ट आदि ने कहा कि नगर में वर्षों से बिजली आपूर्ति की स्थिति खराब है. लेकिन इसके सुधारीकरण के अब तक कोई प्रयास नहीं किए गए हैं.

अलग-अलग फेजों पर अत्यधिक लोड बढ़ने का बहाना बनाकर आपूर्ति बार-बार बाधित की जा रही है. वहीं छोटी सी खराबी के लिए भी घंटों तक लोगों को बिजली की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ेंः देहरादून: मोबाइल ने ली युवक की जान, जंगल में पेड़ से लटका मिला शव

उन्होंने कहा कि विशेष अवसरों पर बिजली गुल होने से लोगों में भारी आक्रोश है. इधर, बिजली निगम के मुताबिक सुबह नगर में एक ट्रक से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त होने से आपूर्ति ठप रही. जिसे जल्द बहाल कर दिया जाएगा.

रुद्रप्रयागः नगर में मंगलवार को तड़के अचानक बिजली आपूर्ति लड़खड़ा गई. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार एक फेज पर बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिसकी वजह से 12 घंटे तक बिजली गुल रही. उपभोक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि थर्टी फस्ट और नव वर्ष आगमन के मौके पर बिजली की बदहाल व्यवस्था से सभी को दिक्कतें हुईं. इधर बिजली निगम का कहना है कि पोल टूटने के कारण यह समस्या सामने आई.

नगर में एक फेज पर बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों को कड़ाके की सर्दी के साथ ही अंधेरे में दिक्कतें उठानी पड़ी. लोग बिजली आने की उम्मीद में बैठे रहे, मगर शाम तक आपूर्ति बंद रही. दूसरी ओर एक फेज पर बिजली न होने के कारण और लोगों की दिक्कतें देखकर बिजली निगम ने दूसरे फेज की भी आपूर्ति कुछ देर के लिए रोक दी.

स्थानीय निवासी ताजबर, अखिल काला, महेंद्र सिंह, खुशाल रावत, केशव नौटियाल, विक्रांत खन्ना, लक्ष्मण बिष्ट आदि ने कहा कि नगर में वर्षों से बिजली आपूर्ति की स्थिति खराब है. लेकिन इसके सुधारीकरण के अब तक कोई प्रयास नहीं किए गए हैं.

अलग-अलग फेजों पर अत्यधिक लोड बढ़ने का बहाना बनाकर आपूर्ति बार-बार बाधित की जा रही है. वहीं छोटी सी खराबी के लिए भी घंटों तक लोगों को बिजली की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ेंः देहरादून: मोबाइल ने ली युवक की जान, जंगल में पेड़ से लटका मिला शव

उन्होंने कहा कि विशेष अवसरों पर बिजली गुल होने से लोगों में भारी आक्रोश है. इधर, बिजली निगम के मुताबिक सुबह नगर में एक ट्रक से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त होने से आपूर्ति ठप रही. जिसे जल्द बहाल कर दिया जाएगा.

Intro:बिजली का पोल टूटा, 12 घंटे आपूर्ति ठप
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग नगर में मंगलवार तड़के से एक फेज पर बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जो 12 घंटे तक बंद रही। इस दौरान उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। उपभोक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि थर्टी फस्ट और नव वर्ष आगमन के मौके पर बिजली की बदहाल व्यवस्था से सभी को दिक्कतें हुई है। इधर, बिजली निगम का कहना है कि खम्बा टूटने के कारण दिक्कतें हुई हैं।
Body:मंगलवार को सुबह पांच बजे नगर में एक फेज पर बिजली आपूर्ति ठप हो गई, इससे लोगों को कड़ाके की सर्दी के साथ ही अंधरे में दिक्कतें उठानी पड़ी। लोग बिजली की उम्मीद में बैठे रहे, मगर सांय तक आपूर्ति बंद रही। नगर में एक फेज पर बिजली न होने के कारण और लोगों की दिक्कतें देखकर बिजली निगम ने दूसरे फेज की भी कुछ देर आपूर्ति ठप रही। स्थानीय निवासी ताजबर चैहान, अखिल काला, महेंद्र सिंह, खुशाल रावत, केशव नौटियाल, विक्रांत खन्ना, लक्ष्मण बिष्ट आदि ने कहा कि नगर में वर्षो से बिजली आपूर्ति की स्थिति खराब है, लेकिन इसके सुधारीकरण के अब तक प्रयास नहीं हो पा रहे हैं। जहां अलग-अलग फेजों पर अत्यधिक लोड बढ़ने का बहाना बनाकर आपूर्ति बार-बार बाधित की जा रही है। वहीं छोटी सी खराबी के लिए भी घंटों तक लोगों को बिजली की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार सुबह पांच बजे से सांय पांच बजे तक लोग बिजली के लिए परेशान रहे। उन्होंने कहा कि विशेष अवसरों पर बिजली गुल होने से लोगों में भारी आक्रोश है। इधर, बिजली निगम के मुताबिक सुबह नगर में एक ट्रक द्वारा बिजली का पोल तोड़ने से आपूर्ति ठप रही, जिसे सांय तक बहाल कर दिया गया।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.