रुद्रप्रयाग: जिले में देश के अलग-अलग राज्यों से प्रवासियों का आना लगातार जारी है. कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहर से आने वाले हर व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संस्थागत, हाइब्रिड क्वारंटाइन रहने की सलाह देते हुए स्ट्रेजिंग एरिया गुलाबराय मैदान से उनके ग्राम सभाओं अथवा चिन्हित किए गए होटलों के लिए रवाना किया जा रहा है. समय-समय पर जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी बाहर से आए लोगों से क्वारंटाइन के नियमों का पालन किए जाने की अपील विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म, समाचार पत्रों के माध्यम से कर रहे हैं.
बता दें, पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर की ओर से सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित क्वारंटाइन सेंटरों का भ्रमण कर वहां पर आने वाली समस्याओं व क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाई किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है. पुलिस द्वारा क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व नियमानुसार वैधानिक कार्यवाई की जा रही है. थाना अगस्त्यमुनि, गुप्तकाशी व सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण के दौरान किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है.
पढ़े- बाघ संरक्षण की मुहिम को बड़ा झटका, टाइगर रिजर्व में फंड की किल्लत
वहीं, कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत कुछ व्यक्तियों द्वारा संस्थागत क्वारंटाइन स्थल पुष्पदीप होटल में क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करने की शिकायत पर तीन व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 188 के तहत चालान किया गया है. थाना ऊखीमठ को सूचना प्राप्त हुई कि किमाणा गांव में एक व्यक्ति क्वारंटाइन नियमों का पालन नहीं कर रहा है, इस संबंध में उनसे वार्ता कर कानूनी प्रावधानों के बारे में बताते हुए समझाया गया है, जिस पर उक्त व्यक्ति को क्वारंटाइन सेंटर में रहने में कोई आपत्ति नहीं है, इसके अलावा थाना ऊखीमठ क्षेत्रान्तर्गत क्वारंटाइन सेंटरों में भ्रमण के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या सामने नहीं आयी.
पढ़े- नेपाल में फंसे 586 भारतीयों की होगी घर वापसी, बनबसा के रास्ते आएंगे भारत
आपको बता दें, अब तक जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करने संबंधी 5 अभियोग पंजीकृत किए हैं. लॉकडाउन के शुरूआती चरण से अब तक जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन के संबंध में कुल 12 अभियोग पंजीकृत कर दस व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. लॉकडाउन अवधि में धारा 188 का उल्लंघन करने वाले कुल 892 व्यक्तियों का चालान किया गया है, इस अवधि में कुल 577 दोपहिया व चोपहिया वाहनों का चालान किया गया है तथा 48 वाहन सीज करते हुए रूपए 2,96,000 की धनराशि का जुर्माना वसूला गया है.