रुद्रप्रयाग: कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण प्रबंधन के दृष्टिगत जिले के पुलिस कार्मिक भूपाल सिंह को कोरोना योद्धा घोषित किया गया है. बता दें, एसपी ने एसआई को प्रशस्ति पत्र देकर भूपाल सिंह को सम्मानित किया है.
लॉकडाउन के दौरान जनपद के प्रत्येक हिस्से में नियुक्त रहकर अपने कर्तव्यों का बखूबी से निर्वहन कर रहे पुलिस कार्मिकों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया जा रहा है, इसी कड़ी में पुलिस कार्मिक भूपाल सिंह ने पुलिस प्रबंधन से संबंधित ड्यूटियों का निर्वहन किया. इसके अतिरिक्त इनकी तरफ से समय-समय पर गरीब व जरूरतमंद लोगों की अपने स्तर से मदद की जा रही है.
पढ़े- लॉकडाउन में भगवान 'लॉक', आर्थिकी को लेकर परेशान पंडे-पुजारी
वहीं, पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने बताया की कार्मिक भूपाल सिंह को कोरोना योद्धा घोषित कर सम्मानित किया गया है और भविष्य में इसी प्रकार से उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों के उत्साहवर्धन के लिए अन्य कार्मिकों को भी सम्मानित किया जाएगा.