रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड पुलिस की ओर से हौसला अभियान चलाया जा रहा है.जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर अगस्त्यमुनि पुलिस ने जरूरतमंदों को राशन देकर उनको मदद पहुंचाई. स्थानीय लोंगो ने पुलिस के इस नेक कार्य की सराहना की है.
बीते दिन को विजयनगर अगस्त्यमुनि के निवासी सामाजिक कार्यकर्ता उमेश चंद्र काण्डपाल ने पुलिस के सोशल मीडिया पर सूचना दी थी कि विजयनगर में एक परिवार जो कि काफी जरूरतमंद है, और वर्तमान में कोविड कर्फ्यू के कारण उनके पास खाने की समस्या बनी हुई है. जिसके बाद थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने मौके पर जाकर मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराकर मदद पहुंचाई.वहीं चंद्रापुरी से भी सूचना मिली कि चंद्रापुरी बाजार में एक साध्वी जो कि शिवालय में रहती है और वर्तमान में बनी परिस्थितियों के दृष्टिगत इनके पास राशन इत्यादि नहीं है.
जिसके बाद थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि जयपाल नेगी ने संबंधित साध्वी माता अन्नपूर्णा को भी राशन व जरूरत का सामान उपलब्ध कराया. इसी प्रकार से थाना प्रभारी ने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत बनाई गई बीट को भी निर्देशित किया कि वह अपनी बीट में जाकर जरूरतमंद लोगों की मदद करें. इसी क्रम में कांस्टेबल पंकज आर्य व अजय ने भटवाड़ी पहुंचकर चार बुजुर्ग माताओं का हालचाल पूछते हुए उनको राशन वितरण किया.
पढ़ें:मसूरी: शुक्रवार को मिले 25 नए कोरोना पॉजिटिव, ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग
टैक्सी यूनियन अगस्त्यमुनि के अध्यक्ष रमेश आर्य ने थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि को कॉल कर अवगत कराया कि बनियाड़ी निवासी एक महिला रेखा देवी पत्नी स्वर्गीय जीतपाल लाल को राशन सामग्री की आवश्यकता है. जिस पर थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने महिला को राशन सामग्री उपलब्ध कराई.
वहीं व्यापार संघ बसुकेदार के अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह भंडारी ने बताया ग्राम डालसिंगी में एक परिवार को खाद्य सामग्री की आवश्यकता है, जिस पर चौकी प्रभारी बसुकेदार नरेंद्र सिंह नेगी ने ग्राम डालसिंगी में रहने वाली जरूरतमंद महिला को राशन किट देकर मदद पहुंचाई.