ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में पुलिस कर रही जरूरतमंद लोगों की मदद - Police is helping the needy people

कोरोना महामारी में पुलिस जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है. कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस ने जिला मुखयालय से सटे जवाड़ी भरदार के एक जरूरतमंद व्यक्ति की मदद की.

Police is helping the needy people under Mission Honsala
मिशन हौंसला के तहत पुलिस कर रही है जरूरतमंद लोगों की मदद
author img

By

Published : May 13, 2021, 11:01 AM IST

रुद्रप्रयाग: मिशन हौसला के तहत कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस ने जिला मुखयालय से सटे जवाड़ी भरदार के एक जरूरतमंद व्यक्ति की मदद की.साथ ही पुलिस भविष्य में भी ऐसे लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे आती रहेगी.

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग कुंवर सिंह बिष्ट एवं वरिष्ठ एसआई विजेन्द्र सिंह कुमाईं ने जवाड़ी गांव में निवासरत बच्चे दीपक व देविका जो कि अपनी दादी गंगा देवी के साथ रहते हैं. उनको मिशन हौसला के तहत खाद्य सामग्री राशन,दालें व सब्जी प्रदान की, ताकि उनका भरण पोषण हो सकें. इन छोटे बच्चों के पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं, इनकी मां नहीं है. इस परिवार का आय का कोई स्त्रोत न होने के कारण कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा आगे भी मदद करेगी.

पढ़ें:स्टोन क्रशर मामला: HC का मुख्य सचिव और सचिव उद्योग को पेश होने का आदेश

वहीं दूसरी ओर चेकिंग के दौरान अवैध शराब का परिवहन करते हुए थाना ऊखीमठ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. थाना ऊखीमठ पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्रमोद सिंह निवासी करोखी के पास से 48 हाफ अवैध शराब बरामद की .

रुद्रप्रयाग: मिशन हौसला के तहत कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस ने जिला मुखयालय से सटे जवाड़ी भरदार के एक जरूरतमंद व्यक्ति की मदद की.साथ ही पुलिस भविष्य में भी ऐसे लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे आती रहेगी.

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग कुंवर सिंह बिष्ट एवं वरिष्ठ एसआई विजेन्द्र सिंह कुमाईं ने जवाड़ी गांव में निवासरत बच्चे दीपक व देविका जो कि अपनी दादी गंगा देवी के साथ रहते हैं. उनको मिशन हौसला के तहत खाद्य सामग्री राशन,दालें व सब्जी प्रदान की, ताकि उनका भरण पोषण हो सकें. इन छोटे बच्चों के पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं, इनकी मां नहीं है. इस परिवार का आय का कोई स्त्रोत न होने के कारण कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा आगे भी मदद करेगी.

पढ़ें:स्टोन क्रशर मामला: HC का मुख्य सचिव और सचिव उद्योग को पेश होने का आदेश

वहीं दूसरी ओर चेकिंग के दौरान अवैध शराब का परिवहन करते हुए थाना ऊखीमठ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. थाना ऊखीमठ पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्रमोद सिंह निवासी करोखी के पास से 48 हाफ अवैध शराब बरामद की .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.