ETV Bharat / state

तीर्थ यात्रा के बाद भूख ने किया परेशान, तो पुलिसकर्मियों ने खिलाया खाना - Kedarnath Yatra Latest News

केदारनाथ यात्रा पर आये तीर्थयात्रियों की पुलिस ने मदद की. पुलिस ने यात्रियों को खाना खिलाकर उन्हें पैसे भी दिए.

police-helped-the-pilgrims-who-came-on-kedarnath-yatra
जरुरतमंद तीर्थयात्रियों की मददगार बनी मित्र पुलिस
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 8:31 PM IST

रुद्रप्रयाग: मध्य प्रदेश से चारधाम यात्रा पर अपने बच्चों के साथ आए एक व्यक्ति की पुलिस ने मदद की है. पुलिस ने चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालु के पैसे खत्म होने पर उन्हें सरकारी वाहन से चिरबटिया तक छोड़ा. साथ ही खाना खिलाकर उन्हें आगे जाने के लिए कुछ पैसे भी दिए. वहींं, दूसरी ओर गुप्तकाशी पुलिस ने एक यात्री का खोया पर्स भी वापस लौटाया.

चौकी प्रभारी जखोली ललित मोहन भट्ट को मयाली में एक व्यक्ति और उनके दो छोटे बच्चे पैदल आते हुए मिले. व्यक्ति से पूछने पर उसने बताया कि वह ग्राम खुदारी, थाना थरेड, जिला दतिया, मध्य प्रदेश से चारधाम यात्रा आया है. उसने अपना नाम पातीराम बताया. पैदल आने का कारण पूछने पर उसने बताया कि बदरीनाथ और केदारनाथ की यात्रा कर ली है. अब पैसे खत्म होने के बाद वह तिलवाड़ा से पैदल आ रहे हैं. इसके बाद उन्हें गंगोत्री धाम जाना है.

पढ़ें- मसूरी में झमाझम बारिश से सुहावना हुआ मौसम, सैलानी जमकर उठा रहे लुत्फ

जिस पर चौकी प्रभारी ने उन्हें अपने सरकारी वाहन में बिठाकर चिरबटिया तक छोड़ा. होटल में खाना खिलाकर ऋषिकेश तक के लिए वाहन में बिठाया. रास्ते में खाने के लिए कुछ नकद रुपए भी दिए. वहीं, दूसरी ओर गुप्तकाशी में चारधाम यात्रा पर नियुक्त पुलिस कार्मिकों को एक पर्स गिरा हुआ मिला. जिसमें कुछ पैसे, एटीएम एवं अन्य जरूरी दस्तावेज थे.

इन दस्तावेजों में अंकित मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. फिर पुनः संपर्क करने पर संपर्क पर उन्हें पर्स के बारे में जानकारी दी गई. उसने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ यात्रा पर गए हैं. धाम से वापस आने पर यात्री आयुष कौशिक निवासी लक्सर, जनपद हरिद्वार को उसका खोया पर्स वापस दिया गया.

रुद्रप्रयाग: मध्य प्रदेश से चारधाम यात्रा पर अपने बच्चों के साथ आए एक व्यक्ति की पुलिस ने मदद की है. पुलिस ने चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालु के पैसे खत्म होने पर उन्हें सरकारी वाहन से चिरबटिया तक छोड़ा. साथ ही खाना खिलाकर उन्हें आगे जाने के लिए कुछ पैसे भी दिए. वहींं, दूसरी ओर गुप्तकाशी पुलिस ने एक यात्री का खोया पर्स भी वापस लौटाया.

चौकी प्रभारी जखोली ललित मोहन भट्ट को मयाली में एक व्यक्ति और उनके दो छोटे बच्चे पैदल आते हुए मिले. व्यक्ति से पूछने पर उसने बताया कि वह ग्राम खुदारी, थाना थरेड, जिला दतिया, मध्य प्रदेश से चारधाम यात्रा आया है. उसने अपना नाम पातीराम बताया. पैदल आने का कारण पूछने पर उसने बताया कि बदरीनाथ और केदारनाथ की यात्रा कर ली है. अब पैसे खत्म होने के बाद वह तिलवाड़ा से पैदल आ रहे हैं. इसके बाद उन्हें गंगोत्री धाम जाना है.

पढ़ें- मसूरी में झमाझम बारिश से सुहावना हुआ मौसम, सैलानी जमकर उठा रहे लुत्फ

जिस पर चौकी प्रभारी ने उन्हें अपने सरकारी वाहन में बिठाकर चिरबटिया तक छोड़ा. होटल में खाना खिलाकर ऋषिकेश तक के लिए वाहन में बिठाया. रास्ते में खाने के लिए कुछ नकद रुपए भी दिए. वहीं, दूसरी ओर गुप्तकाशी में चारधाम यात्रा पर नियुक्त पुलिस कार्मिकों को एक पर्स गिरा हुआ मिला. जिसमें कुछ पैसे, एटीएम एवं अन्य जरूरी दस्तावेज थे.

इन दस्तावेजों में अंकित मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. फिर पुनः संपर्क करने पर संपर्क पर उन्हें पर्स के बारे में जानकारी दी गई. उसने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ यात्रा पर गए हैं. धाम से वापस आने पर यात्री आयुष कौशिक निवासी लक्सर, जनपद हरिद्वार को उसका खोया पर्स वापस दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.